हिन्दू जनजागृति समिति का आदर्श गणेशोत्सव अभियान
फलटण-सातारा (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री गणेशमूर्ति का विसर्जन बहते पानी में ही करने के विषय में फलटण नगरपरिषद के मुख्याधिकारी श्री. डांगे को आवेदन दिया गया।
इस समय श्री. डांगे ने कहा, श्रीगणेशमूर्ति का विसर्जन करने के कारण अत्यधिक प्रदूषण होगा, साथ ही शहर से बहनेवाले नहर में पानी हो तो, बहते पानी में विसर्जन होगा; परंतु सूखा है और नहर में पानी ना हो, तो आप क्या करने के लिए कहेंगे ? उन्होंने ऐसा प्रश्न उपस्थित किया !
इसपर समिति के श्री. आशिष कापसे ने कहा कि विसर्जन के कारण प्रदूषण नहीं होता, यह सिद्ध हो गया है। पिछले ४-५ दिनोंसे श्रीगणेश की कृपा से महाराष्ट्र में अच्छी वर्षा हो रही है एवं आप ने प्रयास किया, तो नहर भी शुरु रह सकता है, इसपर श्री डांगे ने कहा कि नहर चालू रहेगा, तो जनता बहते पानी में विसर्जन कर सकती है, हमें कोई आपत्ति नहीं है। (मुख्याधिकारी ने नहर में पानी छोडने के लिए सिद्धता दर्शायी तो उन पर श्री गणेशजी की कृपा होगी। – संपादक)
जल आपूर्ति विभाग के प्रमुख श्रीमंत सुभद्राराजे ना. निंबाळकर को भी आवेदन दिया गया।
इस समय शिवप्रतिष्ठान के श्री. माऊली कदम एवं श्री. मुळीक तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात