Menu Close

लातुरमें ८ धर्मशिक्षा वर्ग तथा ३ स्वसंरक्षण प्रशिक्षणवर्गकी मांग !

चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६

लातुरकी हिंदु धर्मजागृति सभाके पश्चात अढावा बैठक


लातुर (महाराष्ट्र) : हिंदु धर्मजागृति समितिके पश्चिम महाराष्ट्र समन्वयक श्री. मनोज खाडयेद्वारा यह आवाहन किया गया कि हिंदुओंमें धर्मशिक्षाके अभावके कारण आज हिंदु धर्मपर अधिक मात्रामें हो रहे आघातोंकी ओर अनदेखा किया जा रहा है । अतः आप सभी धर्मशिक्षा एवं स्वसंरक्षण प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्र एवं धर्मकार्यमें सम्मिलित हों ।

५ अप्रैलको संपन्न हुई हिंदु धर्मजागृति सभाके पश्चात धर्माभिमानी हिंदुओंके लिए ७ अप्रैलको आयोजित अढावा बैठकमें श्री. मनोज खाड्ये ऐसा वक्तव्य दे रहे थे । इस सभाद्वारा प्रेरणा प्राप्त कर बैठकके लिए आए धर्माभिमानी हिंदु महिला तथा पुरुषोंने ८ धर्मशिक्षा वर्ग एवं ३ स्वसंरक्षण प्रशिक्षणवर्गकी मांग की ।

उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि हम समितिके राष्ट्ररक्षा एवं धर्मरक्षाके कार्यमें सम्मिलित होंगे ।  

उन्होंने बताया कि १५ अप्रैलको आयोजित राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनमें हम सक्रिय सहयोग देंगे । उस समय ७० युवक बैठकमें सम्मिलित हुए थे । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *