सनातन संस्था को समर्थन देनेवाले हिन्दुुत्वनिष्ठ संगठन एवं दलों का आभार !
हिन्दू महासभा, शिवसेना, भाजपा, श्रीशिवप्रतिष्ठान तथा माली समाज सनातन के समर्थन में !
कोल्हापुर/सांगली (महाराष्ट्र ) : सांगली-कोल्हापुर इन दोनों ही जिले में सनातन संस्था को समर्थन देनेवालों की संख्या में भी अब वृद्धि हो रही है । कोल्हापुर में हिन्दू महासभा एवं सांगली में शिवसेना, भाजपा, श्रीशिवप्रतिष्ठान तथा माली समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें सनातन के कार्य पर पूरा विश्वास है ।
१. कोल्हापुर हिन्दू महासभा के राज्य उपाध्यक्ष श्री. संजय कुलकर्णी ने कहा कि सनातन संस्था केवल ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित होने की एक संकल्पना से ही कार्यरत है । हिन्दू महासभा को पूरा विश्वास है कि इस संगठन के माध्यम से किसी की हत्या नहीं होगी । परंतु शासन चापलूसी करने हेतु सनातन संस्था को बलि का बकरा बनाने का निरर्थक प्रयास कर रहा है । सनातन संस्था पर आंच लाने के दुष्ट प्रकरण बंद होने चाहिए, अन्यथा हिन्दू महासभा मार्ग पर आकर आंदोलनात्मक एवं सत्याग्रह का मार्ग अपनाएगी ।
२. सांगली के शिवसेना के नगर प्रमुख श्री. अमोल पाटिल ने कहा कि सनातन संस्था समान हिन्दू धर्मप्रसार का कार्य करनेवाली संस्था की आलोचना करना अत्यंत त्रुटिपूर्ण तथा साथ ही दुर्भाग्यपूर्ण है । सनातन संस्था पर आरोप लगाना शिवसेना पर आरोप लगाने समान ही है ! इस संदर्भ में शिवसेना पूरी तरह सनातन संस्था के समर्थन में है । इस संदर्भ में मैं शिवसेना पक्षप्रमुख श्री. उद्धव ठाकरे के साथ पत्रव्यवहार करूंगा । आपको कोई भी सहायता की आवश्यकता है, तो मुझे किसी भी समय बताएं ।
३. सांगली के श्रीशिवप्रतिष्ठान के विभागप्रमुख एवं गोल्ला समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री. सचिन पवार ने कहा कि सनातन के कार्य के कारण ही आज समाज को धर्मशिक्षा मिल रही है । हिन्दू धर्मप्रसार तथा हिन्दू धर्म पर होनेवाले आघातों को रोकने में सनातन का बहुत बडा योगदान है । सनातन पर आरोप लगानेवाले सनातन के कार्य की रत्ती सी भी बराबरी नहीं कर सकते हैं । केवल श्रीशिवप्रतिष्ठान नहीं, अपितु सभी हिन्दुुत्वनिष्ठ संगठन सनातन के समर्थन में हैं एवं हिन्दुओं को भी अब शांत न रहते हुए निश्चित नीति को अपनाना आवश्यक है ।
४. माली समाज के न्यासी श्री. श्रीकृष्ण माली ने भी पूरी तरह सनातन को समर्थन देकर कहा है कि आपके आवाज देते ही हम आएंगे ।
५. भाजपा के प्रसिद्धिप्रमुख श्री. केदार खाडिलकर ने दैनिक सनातन प्रभात में १८ सितंबर को प्रसारित संपादकीय में अपने फेसबुक एकाऊंट तथा ‘वॉटस् एप’ पर डाला था, जिससे ७०० से अधिक लोगों तक विषय पहुंचाने में सहायता मिली ।
इस संदर्भ में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक अधिवक्ता ने कहा कि यदि देशद्रोही याकूब मेनन का वकीलपत्र लेते समय मुस्लिम समाज के लोग उजागरी से आगे आते हैं, तो हिन्दू धर्म के लिए प्राणार्पण करने की सिद्धता रखनेवाले सनातन संस्था के केवल संदिग्ध साधक का वकीलपत्र किसी को क्यों नहीं लेना चाहिए ?
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात