Menu Close

हिंदू जनजागृति समितिके धर्मशिक्षावर्गके धर्माभिमानियोंने देवी-देवताआके संभाव्य अनादरको रोका

चैत्र शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११६

बलवान हिंदुनिष्ठ संगठन कौनसी सीख लेंगे ?



 

मुंबई : हिंदु जनजागृति समितिद्वारा चेंबुरमें आयोजित धर्मशिक्षावर्गके धर्माभिमानियोंने एक भवनके दीवारपर लगाई गई देवी-देवताओंके छायाचित्रवाली फर्शके विषयमें संबंधित लोगोंका प्रबोधन किया । तत्पश्चात वहांकी फर्श निकाली गइं । (हिंदुओके आस्थास्रोतोंकी रक्षाके लिए हिंदू जनजागृति समितिद्वारा सफलतापूर्वक किए जानेवाले कृत्योंसे बलवान हिंदुनिष्ठ संगठन कौनसी सीख लेंगे ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )    

यहांके मुक्तिनगर बस्तीके अमेय अपार्टमेंट, सत्यभामा उपाहारगृह, तथा आशीर्वाद रुग्णालयके दीवारोंकी फर्शपर देवी-देवताओंके छायाचित्र हैं, ऐसा धर्माभिमानी युवकोंके ध्यानमें आनेपर उन्होंने सत्यभामा उपाहारगृहके श्री. भूषण मुले, आशीर्वाद रुग्णालयके डॉ. मिलिंद रुके एवं अमेय अपार्टमेंटके अध्यक्ष आदियोंको निवेदन देकर उनका प्रबोधन किया ।

प्रबोधनके पश्चात यहांकी १५ फर्श त्वरित निकालकर उनका विसर्जन किया गया । इस अवसरपर समितिके सर्वश्री संजय नेहारकर, रवींद्र तलपे, मनोज कानसकर, हनुमंत मांजरेकर, संदीप प्रजापती, किशोर औटी, शंकरराव मांजरेकर, बाबू मानके, राहुल बांगर, किरन हलगिरी, हेमंत करंडे, तन्मय धोत्रे, देवेंद्र परब, अविनाश चौहान आदि धर्माभिमानी सम्मिलित हुए थे । (वैधानिक मार्गसे देवी-देवताओंका संभाव्य विडंबन रोकनेवाले धर्माभिमानियोंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *