Menu Close

गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगानेकी मांग को किया खारिज

पणजी – गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग को खारिज कर दिया है। गौरतलब है कि सनातन संस्था के सदस्यों पर वामपंथी नेता गोविंद पनसारे की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। पनसारे की गत फरवरी में कोल्हापुर में हत्या कर दी गई थी।

यहां राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पारसेकर ने कहा कि संस्था पर महाराष्ट्र में आरोप लगाए गए हैं लेकिन जहां तक गोवा में सवाल है इस संस्था को किसी आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त नहीं पाया गया है। संस्था किसी विवाद में भी नहीं है।

पारसेकर ने कहा कि २००९ में सनातन संस्था के आठ सदस्यों के खिलाफ मडगांव में हुए विस्फोट मामले में जो केस चला था उसमें से छह को कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया जबकि दो फरार हैं। इनमें से एक गोविंद पनसारे हत्या मामले में वांछित है। गोवा में कांग्रेस ने समाज में नफरत फैलाने के आरोप में सनातन संक्था के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

स्त्रोत : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *