Menu Close

हिंदु राष्ट्रकी स्थापना करना, यह प्रत्येक हिंदुका धर्मकर्तव्य ! – डॉ. उदय धुरी

चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६

चेंबूर(महाराष्ट्र) स्थित मुक्ति नगर विभागमें रामनवमी उत्सव


मुंबई : ‘आदर्श रामराज्य, जैसा छत्रपति शिवाजी महाराजद्वारा स्थापित हिंदवी स्वराज्य, भगवान श्रीकृष्णद्वारा किया गया कंसका वध, इस इतिहाससे प्रेरणा लेकर हम हिंदु राष्ट्रकी स्थापना अर्थात आदर्श रामराज्य लाएं, अब यह प्रत्येक हिंदुका धर्मकर्तव्य है, तथा उस हेतु हिंदुओंका संगठित होना आवश्यक है,’ हिंदू जनजागृति समितिके मुंबई प्रवक्ता डॉ. उदय धुरीने ऐसा आवाहन किया ।  

चेंबूर स्थित मुक्ति नगर विभागके सभी युवा मित्रमंडलकी ओरसे काशीनाथ पाटिलवाडी मैदानमें रामनवमीके अवसरपर उत्सवका आयोजन किया गया था । उस समय वे समितिकी ओरसे ' आदर्श रामराज्यकी आवश्यकता ' इस विषयपर बोल रहे थे । चेंबूर स्थित मुक्ति नगर विभागके युवकोंने यहां मनोरंजनात्मक कार्यक्रम न रखकर उत्स्फूर्ततासे इस कार्यक्रमका आयोजन किया था । इस अवसरपर समितिकी ओरसे क्रांतिकारियोंके गौरवशाली इतिहासके विषयमें जानकारी देनेवाली प्रदर्शनी भी लगाई गई थी । मुक्ति नगर विभागके सर्वश्री किशोर औटी, रवींद्र तळपे, मनोज कानसकर, हनुमंत मांजरेकर, संजय नेहरकर तथा तन्मय धोत्रे आदिके प्रयासोंके कारण कार्यक्रम सफल रहा । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *