कंदाहार हवाई जहाज अपहरण : भाजपाकी दिशाहीन सुरक्षानीतिका उदाहरण !

चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६

अपहरणकर्ताओंने भारतीय हवाई जहाजका अपहरण कर लगभग १५० यात्रियोंको अगुवा किया । इन यात्रियोंको छुडानेके बदलेमें केंद्रप्रशासनने मौलाना मसूद अजहर, मुश्ताक अहमद जरगर तथा अहमद ओमर सय्यद शेख इन ३ कट्टर इस्लामी आतंकवादियोंको छोड दिया । इस घटनामें तत्कालीन भाजपा प्रशासनकी सुरक्षा नीति कितनी खोखली थी, यह बात दर्शानेवाला यह लेख !

 


दायित्वशून्य नौकरशाही !

हवाई (चाचोंने ) सायं ५ बजकर २२ मिनिटपर हवाई जहाज नियंत्रणमें लिया गया था । तत्पश्चात  नौकरशाहोंने ४० मिनिटतक प्रधानमंत्रीको अंधेरेमें रखा । प्रधानमंत्री हवाई जहाजसे पटनासे देहली जहाजसे आ रहे थे । प्रधानमंत्रीका हवाई जहाज सायं ६ बजे हवाई अड्डेपर उतरनेके पश्चात नौकरशाहोंने प्रधानमंत्रीको हवाई जहाज अपहरणका समाचार दिया । प्रशासन नौकरशाहोंका और कितना विश्वास करे ?

घटनाका दायित्व कौन संभालेगा, इसी बातका निश्चित न हो पाना ! 

हवाई चाचोंने अपहृत हवाई जहाज छोडनेके बदलेमें भारतसे ९०० कोटि रुपए तथा ३६ आतंकवादियोंको मुक्त करनेकी मांग की । इस मांगको तुरंत अस्वीकार करनेकी अपेक्षा प्रशासनने बातचीत आरंभ की ! 

इस सारी घटनामें …

१. देहलीका राज जैसे विदेशमंत्री जसवंतसिंहके हाथोंमें था, तो बातचीतके सूत्र जैसे प्रधानमंत्रीके सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र, तथा नागरी उड्डयन सचिव रवींद्र गुप्ताके हाथोंमें थे । 

२. गृहमंत्री तथा सुरक्षामंत्रीको इस बातचीतसे जानबूझकर दूर रखा गया था । 

३. भूदल, वायुदल तथा नौदल इन तीनों दलोंके सेनाप्रमुखोंको विचारविमर्शमें बिलकुल ही स्थान नहीं था । 

४. ३ दिनोंके पश्चात भूदलके सरसेनापति वेदप्रकाश मलिक, वायुदलके सरसेनापति टिपणीस तथा नौदलके सरसेनापति सुशील कुमार, ये तीनों स्वयं प्रधानमंत्रीके घर गए । उसके पश्चात  उन्हें चर्चामें स्थान प्राप्त होने लगा/सम्मिलित किया जाने लगा । 

आरंभसे ही नरम नीति !

हवाई जहाजका अपहरण होनेके दूसरे ही दिनसे ऐसे संकेत प्राप्त होने लगे थे कि केंद्रप्रशासन अपहरणकर्ताओंके साथ बातचीत करेगा । शासन तथा प्रशासन बारबार यही कह रहे थे कि हवाई जहाजसे यात्रियोंको छुडाना ही प्रशासनका सबसे महत्त्वपूर्ण तथा प्रथम दायित्व है । इससे, भाजपा प्रशासन अपहरणकर्ताओंको पाठ पढानेकी मन:स्थितिमें नहीं, यह बात उसी समय स्पष्ट हो गई थी । 

…तो आतंकवादियोंको छोडनेकी शृंखला ही आरंभ होगी !

क्या १५० यात्रियोंके जीवनका मूल्य इतना है ? क्या उस हेतु १,५०० सैनिकोंके जीवन संकटमें डालनेवाले आतंकवादियोंको छोड दें ? आज १५० यात्रियोंको अगवा करनेवाले हवाई चाचोंकी शरणमें जाकर ३ भयंकर एवं खूंखार आतंकवादियोंको छोड देनेवाला भाजपा प्रशासन कल जम्मू शहरको अगवा करनेवाले चाचोंके सामने घुटने टेककर जम्मू-काश्मीरके कारागृहके द्वार पूरे खोलकर सभीके सभी आतंकवादियोंको नहीं छोडेगा, इसका क्या भरोसा ? 

कागदी शेरोंकी शरणागति !

अंतमें नागरिकोंके जीवनका क्या अर्थ है ? क्या कारगिलकी रणभूमिपर वीरगति प्राप्त करनेवाले युवा सैनिकोंके जीवनसे हवाई जहाजके १५० यात्रियोंके प्राण अधिक मूल्यवान हैं ? जम्मू काश्मीरके युद्धमें पूर्व १० वर्षोंमें २० सहस्र जानें गइं , क्या उनके जीवनका कोई मूल्य नहीं था ? जिस समय सारे देशवासी कह रहे थे कि हवाई चाचोंके सामने घुटने मत टेंकना, इस्लामी आतंकवादियोंको मत छोडना; बस उसी समय भाजपा प्रशासनने अपहरणकर्ताओंके सामने घुटने टेककर देशको हतोत्साहित कर दिया । भाजपाप्रणीत प्रशासन केवल कागदी शेर है । अपहरणकर्ताओंके सामने स्वीकार की गई शरणागति उसीका प्रमाण है । बडी डींग हांकनेवाले वाजपेयी प्रशासनने देशकी सुरक्षाके विषयमें हम कांग्रेस प्रशासनसे अलग नहीं, यही सिद्ध किया । 

भयकी ग्रंथियोंसे घिरा प्रशासन !

एक और घटना विचार करनेपर बाध्य करनेवाली है । अपहरणके नाटकके पश्चात पुणेमें आयोजित वार्ताकार परिषदमें तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयीजीने कहा कि हवाई जहाज अपहरण घटनाकी कालावधिमें देशकी जनताने धार्मिक एकता रखनेका जो प्रयास किया, वह स्पृहणीय है । इस वक्तव्यका क्या अर्थ हो सकता है ? अपहरणकी घटनामें प्रधानमंत्री धर्मका सूत्र क्यों लाए ? धार्मिक एकता लानेका प्रयास हुआ, इसका अर्थ इस घटनामें वे सब नष्ट होनेके बीज थे । हवाई चाचोंने जिहादी आतंकवादियोंको छोडनेके वचनपर ही अपहृत यात्रियोंको छोडा । प्रशासनके सामने जो संवेदनशील सूत्र था, वह यह कि हवाई जहाजके यात्रियोंकी हत्या हो जाती, तो देशमें जातीय दंगे हो जाते ! भयकी इस ग्रंथिसे त्रस्त प्रशासन हिंदुओं तथा देशको कहांतक न्याय दिला सकेगा ?

अपहरणकर्ताओंको समझाओ, इस मांग हेतु विश्वके सामने घुटने टेकनेवाला नपुंसक भाजपा प्रशासन ! 

२९.१२.१९९९ के टाईम्सके समाचारमें कहा था कि … 

१. अपहरणकर्ताओंपर प्रभाव डलने हेतु देवबंद, उत्तरप्रदेशके दार-उल-उलूम संगठनके मुल्ला मौलवीसे संपर्क किया जा चुका है । जमाते-उलेमा-इ-हिंद इस इस्लामी संगठनका प्रमुख मौलाना असद मदनी, दार-उल-उलूम संस्थाका प्रमुख है, तो पाक स्थित जमाते-उलेमा-इ-पाकिस्तान इस संस्थाका प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान है । इस रहमानने पाकमें मदरसोंका जाल बिछाया है तथा इसी मतदातासंघमें तालिबानियोंके लडाकू दलका अभ्यास पूरा हुआ है । इस रहमानसे असद मदनी बात करें, इस हेतु प्रयास आरंभ है । 

२. धार्मिक संधानके प्रयासों समेत सऊदी अरेबिया तथा युनाइटेड अरब अमिरातके साथ भी प्रशासन संधान रखे हुए है । यह कट्टर इस्लामी देश अपहरणका पेंच हल करनेमें सहायता करे, प्रशासन ऐसा प्रशासन कर रहा है ।

हिंदुओ, इस विषयमें भाजपाको फटकारें !

अपहरणकर्ताओं तथा उनका समर्थन करनेवालोंपर इस प्रकारके प्रयासोंद्वारा प्रभाव डाला जा सकेगा, प्रशासनको ऐसा क्यों लगता है, यह कह नहीं सकते । इस घटनामें भाजपा प्रशासनने किसकिसके सामने कैसे कैसे घुटने टेके , कट्टर इस्लामी संगठनोंके सामने कैसे गिडगिडाए, इसे स्पष्ट करनेवाला और कौनसा ब्यौरा चाहिए ? यह जो मानहानि हुई उस हेतु कौन कौन उत्तरदायी हैं, इस विषयमें हिंदुओंद्वारा भाजपाको फटकारना आवश्यक है । 

(संदर्भ : श्री. ब.ना. जोग, साप्ताहिक विवेक १६.१.२०००)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Comment

Notice : The source URLs cited in the news/article might be only valid on the date the news/article was published. Most of them may become invalid from a day to a few months later. When a URL fails to work, you may go to the top level of the sources website and search for the news/article.

Disclaimer : The news/article published are collected from various sources and responsibility of news/article lies solely on the source itself. Hindu Janajagruti Samiti (HJS) or its website is not in anyway connected nor it is responsible for the news/article content presented here. ​Opinions expressed in this article are the authors personal opinions. Information, facts or opinions shared by the Author do not reflect the views of HJS and HJS is not responsible or liable for the same. The Author is responsible for accuracy, completeness, suitability and validity of any information in this article. ​