श्रावण कृ ५, कलियुग वर्ष ५११४
जलगांव (महाराष्ट्र), ६ जुलाई (वृत्तसंस्था) – जलगांवमें गोमांससे भरा हुआ ट्रक ले जानेवाले ट्रकचालकको शिवसेनाके पदाधिकारियोंकी सतर्कताके कारण कुछ समय पूर्व ही बंदी बनाया गया ।
बालापुर, जनपद अकोलासे मालेगावकी ओर गोमांस एवं हड्डियां लेजानेवाला एक ट्रक जलगांव-धुले महामार्गपर नगरके समीप यांत्रिकीय बिगाड होनेके कारण बंद पड गया था । उसमें जानवरोंका मांस भरा हुआ था, जिसकी दुर्गंध परिसरमें फैलने लगी । इस संदर्भमें शिवसेनाके उपनगरप्रमुख श्री. मोहन तिवारी एवं विभागप्रमुख श्री. बबलू पिपरीयाको बताया गया । उन्होंने पूछताछ कर पुलिसमें परिवाद (शिकायत) प्रविष्ट किया एवं ट्रकचालक उस्मान युसुफको बंदी बनाने हेतु बाध्य किया । शिवसेनाके इन पदाधिकारियोंद्वारा यह दुर्गंधयुक्त मांस भूमिमें गाडनेके लिए महानगरपालिकामें परिवाद (शिकायत) प्रविष्ट किया गया । ऐसी जानकारी मिली है कि ट्रकका मालिक मालेगावका फरीद कुरेशी है ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात