Menu Close

‘डी कंपनी’ की दिल्ली के सिविक सेंटर को उड़ाने की धमकी

वैशाख कृष्णपक्ष १, कलियुग वर्ष ५११६

भारत के ऊपर डी कंपनी का साया मंडरा रहा है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद ने अपने चहेते को काम नहीं देने पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के सिविक सेंटर को उड़ाने की घमकी दी है। साथ ही खिलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारी को भी गोली से उड़ाने की धमकी दी गई है। निगम ने यह धमकी भरा पत्र दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त स्पेशल सेल को भेज दिया है। हरिभूमि ने ये खबर दी है।

अंडरवर्ल्ड डॉन ने एमसीडी कमिशनर ही नहीं बल्कि साउथ एमसीडी के एडिशनल कमिश्नरए एडिशनल डिप्टी कमिश्नर विज्ञापनए चेयरमेन स्टैंडिंग कमेटी और लीडर अपोजिशन को भी रेड नोटिस जारी कर धमकी दी गई है। निगम की मुखिया महापौर सरिता ने साफ शब्दो में कहा कि मुझे कोई जानकारी नही है। दाऊद द्वारा उन्हें भी पत्र लिखने के सवाल पर जबाब दिया कि कार्यालय नही गई, इसलिए पत्र की जानकारी नही है। कहा कि इस मामले के बारे मे निगमायुक्त मनीष गुप्ता सहित अन्य आला अधिकारियो व नेताओ ने किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही दी गई है।

गौरतलब है कि हाल ही में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने पत्र द्वारा सिविक सैंटर उडाने की धमकी दी है। वैसे तो कोई भी अधिकारी इस मामले पर मुंह खोलने को तैयार नही है लेकिन अंदर खाते यह सीधे सीधे निगम पर अंडरवर्ल्ड को पैसा पहंचाने की कवायद शुरू करने की कोशिश है।

स्त्रोत : नीति सेंट्रल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *