हिन्दू जनजागृति समिति का ‘आदर्श श्री गणेशोत्सव अभियान !’
नागरिकोंको धर्मपालन करना आसान हो, इस लिए नेतृत्व करनेवाले श्री. अनंत कोर्हाळे के समान नगरसेवक ही हिन्दू धर्म की वास्तविक शक्ति है !
चिंचवड (पुणे) : यहां के काकडे पार्क के विसर्जन तटपर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नगरसेवक श्री. अनंत कोर्हाळे ने श्रद्धालुओं को श्री गणेशमूर्ति का विसर्जन करना सहज हो, इस लिए उत्तम व्यवस्था की थी।
अतः सभी श्रद्धालुओंने नदी में विसर्जन किया।
श्री. अनंत कोर्हाळे की हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओंने भेंट लेकर श्री गणेशमूर्ति विसर्जन तथा अशास्त्रीय मूर्तिदान के संदर्भ में प्रबोधन किया था। तदनंतर श्री. कोर्हाळे १८, २१ तथा २३ सितम्बर को पूरा दिन स्वयं विसर्जन तटपर रुक कर श्रद्धालुओंको यह आवाहन कर रहे थे कि, ‘श्री गणेशमूर्ति का विसर्जन नदी में करें।’
उन्होंने तट के प्रवेश द्वार के निकट ही स्वागतकक्ष की रचना की थी। उसी स्थान से उन के कार्यकर्ता श्रद्धालुओंको विसर्जन करने के संबंध में आवाहन कर रहे थे। श्री गणेशमूर्ति के विसर्जन हेतु श्रद्धालुओंको नि:शुल्क नौका उपलब्ध कराई थी, साथ ही उन्होंने तटपर १० X १० आकार के श्री गणेशमूर्ति विसर्जन के २ बडे फ्लेक्स भी प्रदर्शित किए थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात