वैशाख कृष्ण पक्ष २, कलियुग वर्ष ५११५
नामकीर्तन-यात्रामें सहभागी हनुमानभक्त !
चोपडा (जिला जलगांव) : हनुमान जयंतीके निमित्त यहांके समतानगर परिसरमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा दक्षिणमुखी हनुमान मंदिरसे हनुमानजीके नामजपकी गुंजनमें भव्य नामकीर्तन-यात्राका आयोजन किया गया था । यहांके हिंदु धर्माभिमानी गुलाब महाजनने पत्नीके साथ हिंदु धर्मध्वजका पूजन किया । नामकीर्तन-यात्राका आरंभ नगरके नागलवाडी चौकसे हुआ । थालतेर दरवाजा, रानी लक्ष्मीबाई चौक, गोलमंदिर तथा मेनरोड मार्गसे बसस्थानकके पासके हनुमान मंदिरमें नामकीर्तन-यात्राकी परिसमाप्ति की गई । नामकीर्तन-यात्रापर पुष्पवृष्टि की जा रही थी । शिवाजी चौकमें हनुमान मंदिर तथा छत्रपति शिवाजी महाराजकी प्रतिमाको पुष्पहार अर्पण किया गया । ‘ॐ श्री हनुमते नमः‘के नामजप एवं घोषणाओंके कारण वातावरण उत्साहित हो गया था ।
इस अवसरपर हिंदु धर्माभिमानी सर्वश्री दिलीप नेवे, प्रकाश देशमुख, चंदुभाऊ, राहुल माली, विशाल माली तथा हिंदू जनजागृति समितिके यशवंत चौधरी, सुधाकर राजपूत, भालचंद्र राजपूत, सनातन संस्थाके अनिल पाटिल, किशोर दुसाने तथा भारी मात्रामें हनुमानभक्त उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात