Menu Close

भारत ने २१ पाकिस्तानी कैदी रिहा किया

वैशाख कृष्ण पक्ष द्वितिया, कलियुग वर्ष ५११६

पाकिस्‍तान में हिंदू होना मानो अपराध है !


अटारी : भारत के जम्मू-कश्मीर प्रांत में आतंकवादी गतिविधियां फैलाने के आरोप में आठ व सात साल की सजा भुगत चुके दो कैदियों को बुधवार को अंतरराष्ट्रीय अटारी वाघा सरहद सड़क के रास्ते पाकिस्तान भेज दिया गया। इन कैदियों को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच अटारी लाया गया था।
कैदी मोहम्मद अरमान ने वर्ष २००६ में और बाबर मसीह ने वर्ष २००७ में जम्मू से बॉर्डर क्रास किया था। वह जम्मू की कोट बलावल जेल में कैद थे। इन कैदियों के अलावा १९ मछुआरे थे, जिनमें एक बच्चा भी था। इमीग्रेशन और कस्टम की कार्रवाई के बाद सभी कैदियों को बीएसएफ जवानों ने पाक रेंजर के सुपरिंटेंडेंट को सौंप दिया।

स्त्रोत : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *