यु ट्यूब पर रखे गए विज्ञापन में योगासन को अश्लील स्वरूप में दिखाए जाने के कारण अमेरिका के बड लाइट कंपनी के विरोध में हिन्दू संतप्त हो गए हैं । कुछ धर्माभिमानियों ने यह बात अमरीका के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन फोरम फॉर हिन्दू अवेकनिंग के ध्यान में लाकर दी । इसपर इस संगठन ने बड लाइट प्रतिष्ठान को इ-मेल भेजकर निषेध व्यक्त किया और यह विज्ञापन तुरंत हटाने की मांग की ।
इ-मेल द्वारा भेजे गए पत्र में कहा है कि इस विज्ञापन से भारत के प्राचीन योग तत्त्वज्ञान और संस्कृति का अनादर हो रहा है और इस कारण करोडों हिन्दुआें की भावनाएं आहत हुई हैं । बड लाइट प्रतिष्ठान ने इस पत्र के उत्तर में कहा कि इस विज्ञापन का स्वामित्व उनके पास नहीं है इसलिए वे यह विज्ञापन नहीं हटा सकते । इसपर फोरम फॉर हिंदु अवेकनिंग संगठन ने उन्हें इ-मेल भेजकर सूचित किया कि यदि यह विज्ञापन बड लाइट प्रतिष्ठान का है, तो उसे हटाने का उत्तरदायित्व भी उन्हीं का है । बड लाइट प्रतिष्ठान की ओर से कुछ प्रतिसाद नहीं मिला ।