Menu Close

अल जवाहिरी ने जिहादी गुटों से एक होने को कहा !

वैशाख कृष्ण पक्ष ५, कलियुग वर्ष ५११६ 

{IMG:4453}

अल कायदा के नेता ऐमान अल जवाहिरी ने सीरिया में एक जिहादी संगठन के साथ बढ़ती फूट के बीच एक नए साक्षात्कार में एकता की अपील की है। इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवांत (आईएसआईएल) ने अलकायदा पर सही राह से भटक जाने का आरोप लगाया था जिसके बाद फरवरी और अप्रैल के बीच दिए गए इस साक्षात्कार को जारी किया गया है।

जवाहिरी ने आईएसआईएल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन ने विद्रोह के बीज बोने के लिए संभवत: जिहादी गुटों में घुसपैठ कर ली थी। जवाहिरी के साक्षात्कार का अनुवाद करने वाली साइट के अनुसार अलकायदा प्रमुख ने कहा कि यदि मैं आपको अपने मुजाहिदीन भाइयों से लड़ने का आदेश देता हूं तो मेरी आज्ञा का पालन मत करो।

यदि मैं आपको अपने मुजाहिदीन भाइयों के बीच बम से उड़ाने का आदेश देता हूं तो मेरी आज्ञा का पालन मत करो। जिहादी गुटों के बीच यह फूट पिछले वर्ष उस समय पड़ी थी जब जवाहिरी ने आईएसआईएल पर सीरिया नागरिकों एवं प्रतिद्वंद्वी विद्रोहियों के साथ दुर्व्‍यवहार के आरोपों के बाद उसे अपनी गतिविधियां इराक तक सीमित रखने को कहा था।

स्त्रोत : LIVE हिन्दुस्तान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *