वैशाख कृष्ण पक्ष ८, कलियुग वर्ष ५११६
इस्लामी पाठशाला व्यवस्थापनका हिंदुद्वेष !
|
अरुकुटि्ट (केरल) : यहांके नाद्वाठूल इस्लामिक अंग्रेजी पाठशालामें ४ वर्ष पूर्वसे कार्यरत ५ हिंदु अध्यापकोंको व्यवस्थापनने कारण बताए बिना नौकरीसे हटा दिया ।
१. पाठशालाकी मुसलमान मुख्याध्यापिका श्रीमती सुलेखाने उन पांच अध्यापकोंको एक दिन नौकरीसे हटानेका पत्र दिया, उसमें कोई भी कारण नहीं दिया था ।
२. जब पीडित अध्यापकोंने कारण पूछा, तब उनका काम संतोषजनक नहीं, ऐसा बताया गया ।
३. इस पाठशालामें मुसलमान अध्यापक तथा छात्रोंके साथ अनेक हिंदु अध्यापक एवं छात्र हैं । किंतु केवल हिंदु अध्यापकोंको ही हटाया गया है ।
४. इससे पूर्व इस पाठशालाके मुख्याध्यापक हिंदु थे । उन्होंने अथक प्रयास कर पाठशालाको सी.बी.एस.ई.की मान्यता दिलाई थी ।
५. निवृत्त होनेपर भी मुख्याध्यापकको नौकरीकी कालावधि बढाकर दिया जा सकता है; किंतु हिंदु होनेके कारण उन्हें इस लाभसे वंचित रखा गया । अब ५ अध्यापकोंको हटानेसे व्यवस्थापनका हिंदुद्वेष स्पष्ट हो गया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात