Menu Close

इस्लामिक स्टेट समूह में पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलियाई लडाकों की संख्या हुई दोगुनी !

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा है कि पिछले वर्ष सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट समूह के लिए लडने वाले ऑस्ट्रेलियाई लडाकों की संख्या दोगुना हो गई लेकिन आगे यह संख्या इतनी तेजी से बढने की उम्मीद नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया, लडने के लिए अपने नागरिकों को लुभाने की आईएस की क्षमता को लेकर चिंतित है और ऐसा समझा जाता है कि कम से कम २० नागरिक वहां मारे जा चुके हैं। आईएस को दाएश के नाम से भी जाना जाता है। बिशप ने कल न्यूयॉर्क में संवाददाताओं से कहा, ‘’हमें दाएश और अन्य आतंकवादी समूहों के समर्थन के लिए इराक और सीरिया में फिलहाल करीब १२० ऑस्ट्रेलियाई लोगों के होने का अनुमान है।’ उन्होंने कहा, ‘यह आंकडा उस संख्या से दोगुना है जिसकी खबर मैंने १२ महीने पहले दी थी।’

बिशप ने कहा कि अनुमान है कि कम से कम १०० देशों से ३०,००० विदेशी इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लोगों की संख्या पिछले वर्ष से दोगुनी हो गई लेकिन मुझे अगले वर्ष तक इसके दोगुना होने की उम्मीद नहीं है।’

स्त्रोत : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *