Menu Close

कश्मीरमें शंकराचार्य पहाडीका इस्लामी नामांतर करनेके विरुद्ध भाग्यनगरके जिलाधिकारीको निवेदन

वैशाख कृष्ण पक्ष ७, कलियुग वर्ष ५११६

भाग्यनगर (आंध्र प्रदेश) : हिंदू जनजागृति समितिद्वारा १९ अप्रैलको भाग्यनगरके जिलाधिकारीको कश्मीरमें शंकराचार्य पहाडीका नामांतर ‘तख्त-ए-सुलेमान’, करनेके विरुद्ध निवेदन दिया गया । इस अवसरपर नेताजी स्फूर्ति केंद्रके डॉ. के.वी सीतारामय्या, समितिके आंध्रप्रदेश राज्य समन्वयक श्री. मोहन गौडा, धर्माभिमानी श्री. रत्नेश वाजपेयी, श्री. रघुवीर, श्री. जयप्रकाश दिवान एवं अन्य हिंदुनिष्ठ उपस्थित थे । इस निवेदनमें देशके मार्ग एवं वास्तुओंके विदेशी नाम परिवर्तित करनेकी भी मांग की गई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *