Menu Close

जितेमें (जिला रायगढ) होनेवाले धर्मपरिवर्तनके विरुद्ध हिंदु एकत्रित आए !

वैशाख कृष्ण पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११६

ईसाईयोंके षडयंत्रको विरोध करने हेतु जागृत हिंदुओंद्वारा दायित्व लेकर बैठक


जिते, जिला रायगड (महाराष्ट्र) : पिछले अनेक वर्षोंसे प्रार्थनाके नामपर चालू रहनेवाले हिंदुओंको धर्मपरिवर्तित करनेके ईसाईयोंके षडयंत्रको विरोध करने हेतु जागृत हिंदुओंद्वारा दायित्व लेकर बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठकमें धर्मपरिवर्तन रोकने हेतु प्रयास करनेका निश्‍चय किया गया । इस अवसरपर २०० हिंदु सम्मिलित हुए थे ।

बैठकके उपरांत हिंदुओंने उनकी पत्नियोंको प्रार्थनाको जानेसे रोका ।

इस बैठकको ह.भ.प. राजेंद्र महाराज (कालिवली), ह.भ.प. वामन महाराज (मोहोपाडा), जिते गावके सरपंच श्री. नारायण म्हात्रे, हिंदु धर्माभिमानी मधुकर पाटिल, ग्रामपंचायतके सदस्य श्री. अनंत पाटिल, श्री. शरद म्हात्रे, तंटामुक्ति समितिके अध्यक्ष श्री. रवीराज म्हात्रे, हिंदु जनजागृति समितिके श्री. दिलदास म्हात्रे, पेण विभागके गोरक्षक श्री. मंगल पाटिल, सनातन संस्थाके श्री. वासुदेव म्हात्रे  उपस्थित थे । इस बैठकमें शांति सुरक्षा समितिके पुलिस कर्मचारी विकास पडाले एवं महेश ठाकुर भी आए थे ।

धर्मपरिवर्तन रोकने हेतु १० दिनोंमें प्रयास करेंगे !  – विकास पडाले, पुलिस कर्मचारी  

समाजमें फंसाकर धर्मपरिवर्तन करनेवाले समाजकंटकों समान लोग रहते हैं एवं समाजके लोग उनकी बातोंमें आ जाते हैं एवं गांवको कलंकित करते हैं । धर्मपरिवर्तन रोकने हेतु हम १० दिनोंमें प्रयास करेंगे ! (हिंदुओ, पुलिसकर्मियोंद्वारा दिए गए आश्वासनोंपर विश्‍वास न रखते हुए वे जो कृत्य करते हैं, उसपर ध्यान रखें !  – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *