वैशाख कृष्ण पक्ष ९, कलियुग वर्ष ५११६
{IMG:4478} |
देहरादून- जहां आम आदमी के लिए चारधाम यात्रा शुरू करना भी चुनौती बना हुआ है, वहीं टूर पैकेज के रेट में ५०० रुपये से लेकर ३००० रुपये तक का इजाफा कर जीएमवीएन ने आग में घी डालने का ही काम किया है। हालांकि तर्क दिया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट और अन्य खर्चो की वजह से टूर पैकेज महंगा करना पड़ा। लेकिन, व्यवहार में यह कदम चारधाम यात्रा के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।
ट्रांसपोर्ट समेत अन्य खर्चो की वजह से पैकेज टूर की फीस में इजाफा करना पड़ा। प्रयास यही है कि चारधाम यात्रा में अधिक से अधिक पहुंचे।
टूर पैकेज की स्थिति (हजार रुपये में)
रूट, श्रेणी, दिन, पहले, अब,
दिल्ली-केदारनाथ-बदरीनाथ-दिल्ली-नॉन एसी, आठ,
१३४२०,१३८८०
दिल्ली-चारधाम-दिल्ली- नॉन एसी-१२
२१३९० , २१७४०
ऋषिकेश-चारधाम-गोमुख-ऋषिकेश-नॉन एसी-११
१३२०० ,१४०२०
ऋषिकेश-यमुनोत्री-गंगोत्री-ऋषिकेश-एसी कैब-छह
१७३९० ,१८२३०
दिल्ली-केदारनाथ-बदरीनाथ-दिल्ली-एसी कैब-सात
२१६०० ,२१७४०१
दिल्ली-चारधाम-दिल्ली, एसी कैब-१२
३१६८० , ३५०१०१
स्त्रोत : स्वतंत्र समय