Menu Close

विरोध करें : ‘सीएट टायर्स’के विज्ञापनद्वारा हिंदु धर्म का अपमान

वैशाख कृष्णपक्ष ८, कलियुग वर्ष ५११६

हिंदुओंको आवाहन

‘नींबू-मिर्ची’ नामसे ‘सीएट टायर्स’का एक नया विज्ञापन आया है, जिसमें हिंदु धर्मका अपमान किया गया है । इसमें दिखाया गया है कि चित्रपट अभिनेता इरफान खान, जो की इस विज्ञापनमें एक आर्मी अफसरकी भूमिका निभा रहे हैं, एक आर्मी जवानके साथ वाहनमें यात्रा कर रहे हैं । इरफान वाहन चला रहे हैं एवं जवान वाहनकी सुरक्षाके लिए वाहनमें नींबू-मिर्ची लगाना चाहते है, तभी इरफान उन्हें पुछते है कि क्या वे यह नींबू-मिर्ची अपनी बंदूक अथवा सेनाकी टैंकपर भी लगाते है ? तब  साथके जवान उन्हें कोई उत्तर नहीं देते । अगले कुछ ही क्षणोंमें वाहनकी यात्रा करते समय एक व्यक्ति अचानक वाहनके सामने आ जाता है, तो इरफान तत्काल ब्रेक लगाते हैं और वाहन रूक जाता है । फिर वाहन आगे लेते समय इरफान अपने साथ बैठे जवानसे कहते है, तुम्हारे नींबू- मिर्चीके कारण नहीं; अपितु अच्छी पकड (ग्रिप) वाले सीएट टायर्सके कारण अभी होनेवाली दुर्घटना टली है ।

हिंदु धर्मशास्त्रके अनुसार वाहनकी कष्टदायी अथवा बुरी शक्तियोंसे रक्षा होने हेतु वाहनमें नींबू-मिर्चीका प्रयोग किया जाता है । इसका कारण यह है कि नींबू एवं मिर्चीमें वाहनके आसपासकी रज-तम तरंगें आकर्षित करनेकी क्षमता होती है । वाहनके लिए उपयोगमें लाई गई नींबू-मिर्ची १-२ दिन उपयोग होनेके पश्‍चात विसर्जित करना चाहिए, नहीं तो नींबू एवं मिर्चीमें आकर्षित हुई रज-तम तरंगोंके कारण वाहन तथा वाहनका उपयोग करनेवालोंको कष्ट हो सकता है ।

वाहनके टायर्स अच्छे होना यह सुरक्षित प्रवासकी एक आवश्यकता है; अपितु टायर्सका विज्ञापन करने हेतु हिंदु धर्मका अपमान करना, यह अनुचित है और एक सूत्रकी ओर ध्यान देना चाहिए की यह विज्ञापन मुसलमानोंद्वारा उपयोग किए जानेवाले ताविज अथवा ईसाइयोंद्वारा उपयोग किए जानेवाले क्रॉस जैसी वस्तुओंपर भाष्य ना करते हुए केवल हिंदु धर्ममें बताई गईं तथाकथित अंधश्रद्धाओंके संदर्भमें ही टिप्पणी करता है ।

सभी हिंदुओंसे हम आवेदन करते है की हमें सीएट टायर्सके विरूद्ध वैध मार्गसे निषेध करना चाहिए, जिससे ‘सीएट’, हिंदु धर्मका अपमान करनेवाले विज्ञापनको वापस लें तथा सभी हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको आहत करनेके कारण उनसे क्षमायाचना करें । जबतक सीएट यह कृति नहीं करता है, तबतक सभी हिंदुओंको सीएट टायर्स तथा आर्पीजी ग्रूपकी आस्थापनोंका पूर्णरूपसे बहिष्कार करना चाहिए ।

Devout Hindus can also register their lawful protest with the concerned authorities through Comments Section.

Devout Hindus are protesting lawfully on following Contact Details

CEAT Limited
RPG House, 463, Dr. Annie Besant Road
Worli, Mumbai – 400 030
Tel : +91 022 24930621
Fax : +91 022 24938933
E-mail : [email protected]

Mr. Anant Goenka, Managing Director
Email : [email protected]

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *