Menu Close

मोदी पाकिस्तानी हिंदुओं को उकसाना बंद करें : हाफ़िज सईद

वैशाख कृष्ण पक्ष ९, कलियुग वर्ष ५११६

हाफ़िज मोहम्मद सईद जैसे जिहादी आतंकवादीयोंने पाकिस्तानी हिंदू समाज का जीवन नरक समान बना दिया है आैर अब यही आतंकवादी कह रहा है की पाकिस्तानी हिंदू सुरक्षित जीवन जी रहे है । इस तरह के दोगले वक्तव्य करनेवाले आतंकवादीयोंको सबक सिखानेवाले राज्यकर्ता यह अब समय की आवश्यकता बन चुका है । – संपादक


पाकिस्तानी संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफ़िज मोहम्मद सईद ने कहा है कि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के हिंदुओं को भड़काने के बजाए भारत में मुसलमानों के अधिकार सुनिश्चित करें।

सईद ने ट्वीट करके कहा, मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ये सुनें कि पाकिस्तान में हिंदू, उनका जीवन और उनका सम्मान पूरी तरह सुरक्षित है और उनकी हालत वैसी नहीं है, जैसा आपने मुसलमानों के साथ किया है।

उन्होंने थोड़े से समय अंतराल के बीच कई ट्वीट किए हैं। मसलन एक ट्वीट में हाफ़िज ने लिखा है कि इस्लाम हमें अन्य धर्म मानने वालों के ख़िलाफ़ हिंसा की इजाज़त नहीं देता है। हाफ़िज ने ये भी दावा किया है कि किसी भी भारतीय षड्यंत्र के तहत पाकिस्तान को बैटल ग्राउंड नहीं बनने दिया जाएगा।

हाफ़िज सईद ने ये ट्वीट एक ऐसे वक्त में किया है जबकि भारत में भारतीय जनता पार्टी के नेता गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को एक जनसभा में कहा था कि जो लोग मोदी के विरोधी हैं उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जाएगा। उनके इस बयान को लेकर ख़ासा विवाद हो रहा है।

इसबीच आरएसएस के एक अन्य संगठन विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के विवादास्पद बयान के बाद मीडिया में कट्टरपंथी हिंदू ताकतों की आलोचना की जा रही है।

उधर मोहम्मद हाफ़िज ने ट्वीट के जरिए भारत सरकार पर भी निशाना साधा है कि भारत अमरीका की शह पर अफ़गानिस्तान में बेस कैंप बना रहा है ताकि पाकिस्तान को अस्थिर किया जा सके।

हालांकि भारत हमेशा से इन आरोपों से इनकार करता रहा है।

भारत में इस समय आम चुनाव चल रहे हैं और इन चुनावों के परिणाम १६ मई को आएंगे। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में भाजपा को काफी आगे बताया जा रहा है।

भाजपा ने नरेंद्र मोदी को अपने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है, जिनकी छवि एक कट्टर हिंदूवादी नेता की है।

वो अपने बयानों में अक्सर पाकिस्तान पर निशाना साधते रहे हैं।

स्त्रोत : बीबीसी हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *