हिंदुनिष्ठो, मे माहमें किए जानेवाले राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनका आयोजन चुनाव आचारसंहिताके समाप्त होनेके पश्चात करें !
प्रतिमाहके प्रथम रविवारको अनेक स्थानपर राष्ट्रीय हिंदु आंदोलन आयोजित किए जाते हैं । अप्रैल माहमें चुनाव आचारसंहिता होनेके कारण आंदोलन करनेमें अनेक कानूनन अडचनें आर्इं । मे माहमें भी १८ मे तक चुनाव आचारसंहिता है । इसलिए आंदोलन करनेमें अडचनें आएंगी । अतः मे माहमें किए जानेवाले राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनका आयोजन चुनाव आचारसंहिताके समाप्त होनेके उपरांत करें !