Menu Close

सनातन संस्था पर प्रतिबन्ध नहीं – एकनाथ खडसे, कॅबिनेट मंत्री, भाजपा, महाराष्ट्र

eknath_khadse

बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने सनातन संस्था पर पाबंदी से इनकार करते हुए कहा है कि सनातन पर पाबंदी मुमकिन नहीं है। अगर सनातन संस्था पर पाबंदी लगाई गई, तो एमआईएम पर भी पाबंदी लगाना पड़ेगा।

किसी की भी मांग पर पाबंदी नहीं

खडसे से सवाल किया गया कि सनातन संस्था पर पांबदी लगाने का सरकार का कोई विचार है या नहीं। इस पर बीजेपी नेता ने कहा कि फिलहाल पाबंदी का कोई विचार नहीं चल रहा है। सनातन संस्था के बारे में जांच चल रही है, अगर हमको सबूत मिले और उन सबूतों में सच्चाई पाई गई तभी सरकार पाबंदी के बारे में सोच सकती है। किसी की भी मांग करने पर हम संस्था पर पांबदी नहीं लगा सकतें। अदालत में यह बात नहीं टिकेगी।

सनातन पर पांबदी लगी, तो MIM पर भी लगेगी पाबंदी

समीर गायकवाड़ को बिना सबूत के गिरफ्तार करने के सवाल पर खडसे ने कहा कि अगर इस तरह से पाबंदी लगाया गया तो ओवैसी पर पाबंदी लगानी पड़ेगी, एमआईएम पर पाबंदी लगानी पड़ेगी। इस तरह की घटनाएं होती रहती है, पर इसका मतलब यह नहीं है कि हम लोग पाबंदी लगाएं।

स्त्रोत : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *