वैशाख कृष्ण पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६
मुंबई : यहां संतश्रेष्ठ श्री आसारामजी बापूके अवतरणदिवसपर २० अप्रैलको रेल स्थानकोंपर भारतीय युवा शक्तिकी ओरसे नि:शुल्क छाछका वितरण किया गया । यहांके कल्याण, ठाणे, विक्रोळी, घाटकोपर, कुर्ला, गोवंडी, मालाड, गोरेगांव, बोरिवली, मीरारोड आदि रेलस्थानकोंपर यह वितरण किया गया । अनेक नागरिकोंने इसका लाभ उठाया ।
मुंबईकी भांति भारत स्थित अन्य स्थानोंके श्रद्धालुओंने भी कई सेवाकार्यका आयोजन कर बापूजीका अवतरणदिवस मनाया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात