Menu Close

अखलाक हत्या पर बोले भाजपा नेता, गोहत्या होगी तो खून खौलेगा ही

gohatya1दादरी – दो दिन पहले घर में गोमांस रखने और खाने के बाद ५० साल के मोहम्मद अखलाक की दादरी में हिंसक भीड़ ने हत्या कर दी थी। उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं ने इस मामले में कहा है कि यदि अखलाक के घर में गोमांस था तो यह गलत है। इन नेताओं ने यह भी कहा कि, आरोपियों पर अखलाक मामले में हत्या नहीं गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। इन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे बिसाड़ा गांव में महापंचायत करेंगे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश बीजेपी यूनिट के उपाध्यक्ष श्रीचंद शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘अखलाक की मौत ज्यादा चोट के कारण नहीं हुई, बल्कि दहशत के कारण मर गया। किसी ने कह दिया था कि उसके बेटे की मौत हो गई और वह इस सदमे को सह नहीं पाया। ऐसा हर दिन होता है। जब हम लोगों की भावनाओं को आहत करते हैं तो इस तरह के संघर्ष होते हैं। यह कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं था। हिन्दू समुदाय के लोग गाय की पूजा करते हैं। ऐसे में कोई गाय की हत्या करेगा तो क्या लोगों का खून नहीं खौलेगा।’

दादरी से बीजेपी के पूर्व विधायक नवाब सिंह नागर ने कहा, ‘यदि गाय की हत्या हुई थी और खाया गया है तो मुस्लिमों की गलती है। यहां गो हत्या बैन है और यह हिन्दुओं की आस्था और विश्वास का मामला है। जाहिर है गोहत्या जैसी वारदात होगी तो लोगों को गुस्सा आएगा और सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी। यदि मामला ऐसा ही था तो वह परिवार गलत है। उन्होंने गोमांस खाया है तो इसकी जवाबदेही लेनी होगी। यह ठाकुरों का गांव है और वे अपनी भावनाओं को तगड़े तरीके से जाहिर करते हैं। यदि वे ऐसा करते हैं तो उन्हें इसका खयाल रखना चाहिए कि इसका अंजाम क्या हो सकता है।’

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *