Menu Close

कर्नाटक : मुस्लिम व्यवसायी बन गए भगवान शिव के भक्त, मंदिर निर्माण के लिए समर्थन

वैशाख कृष्ण पक्ष ११, कलियुग वर्ष ५११६ 

यहां दिए गए उदाहरण से यह स्पष्ट होता है की किसीने मुस्लिम व्यवसायी के उपर भगवान शिवकी उपासना करने के लिए दबाव नहीं डाला था न किसीने फसाके उन्हें शिवजीकी उपासना करने पर बाध्य किया था । इससे हिंदु धर्म की महानता का पता चलता है । – संपादक

धर्मपुरी (तमिलनाडु): कर्नाटक का एक मुस्लिम व्यवसायी कृष्णागिरि जिले में एक गांव में भगवान शिव का भक्त बन गया है और उनके मंदिर के निर्माण के लिए अपना समर्थन दे रहा है।

५७ वर्षीय एस मोहम्मद साभियुल्ला उर्फ बाबू अन्ना धप्पाकुली गांव में भगवान शिव का भक्त बन गए हैं क्योंकि उनका मानना है कि उनकी प्रार्थना करने से अदालत में लंबित एक मामले में उनके पक्ष में फैसला आ गया।       

मोटे अनाज के व्यवसायी और कर्नाटक के अनाईक्कल में एक विवाह भवन चलाने वाले साभियुल्ला दो दशक पुराने पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर परेशान चल रहे थे। उन्होंने अपनी समस्या एक दोस्त को बताई जो उन्हें २००४  में पश्चिमी घाट के देनकानीकोट्टा स्थित मंदिर में लेकर आया जहां उन्होंने पूजा की। उनका मानना है कि उनकी प्रार्थना के कारण उसी वर्ष उनके पक्ष में फैसला आ गया जिसके बाद वह भगवान के भक्त बन गए।

स्त्रोत : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *