Menu Close

सादिक : धार्मिक बना रहने के लिए सिमी जॉइन की थी !

आतंकी सगठन इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक सादिक इसरार शेख ने पुलिस को बताया था कि उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर मुंबई लोकल ट्रेनों में 11 जुलाई, 2006 को सीरियल विस्फोटों को अंजाम दिया था। हालांकि, उसने पुलिस को यह भी बताया था कि बाद में पीड़ित परिवारों की कहानी मीडिया के जरिए जानने के बाद उसका दिल पसीज गया और अब वह बदल चुका है।

अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने सादिक की पुलिस पूछताछ का विडियो जारी किया है। इसके मुताबिक, 18 सितंबर, 2009 को सादिक ने जांचकर्ताओं से कहा था, ‘मैंने अखबारों में पीड़ितों की कहानियों को पढ़ना शुरू किया। इस वजह से मेरी मानसिकता में बदलाव आया। इस अखबार (इंडियन एक्सप्रेस) में रोज एक पीड़ित की कहानी बताई जाती थी, जिससे मैं वाकई प्रभावित हुआ। मैंने निष्कर्ष निकाला कि मैं गलत कर रहा था।’

सादिक बताता है, ‘मुझे लगा कि मेरा रास्ता गलत था और मुझे इन सारी चीजों में शामिल नहीं होना चाहिए। उसके बाद से मैंने ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल न होने का फैसला किया। कुछ कहानियों में ऐसे लोग थे, जिनका एक ही बेटा था या कुछ ऐसे लोग जिनके घर में कमाने वाला सिर्फ एक ही शख्स था। बाल-बच्चों वाले लोग भी थे। मैंने खुद को उनकी जगह रखकर देखा कि अगर उनकी जगह मैं होता तो कैसा महसूस होता। मेरी शादी हो चुकी है और दो बच्चियां हैं। तब मुझे समझ में आया कि इसका क्या मतलब है। इसने मेरी सोच बदल दी।’

पूछताछ के विडियो में शेख ने यह भी बताया कि उसने आतंक का रास्ता क्यों अख्तियार किया। 1975 में पैदा हुए सादिक के माता-पिता आजमगढ़ में किसान थे और उनके पास सिर्फ पांच बीघा जमीन थी। जिंदगी बदलने का सपना पाले शेख के माता-पिता मुंबई में चेंबूर की झुग्गी में रहने लगे। शेख के जन्म के दो साल पहले स्लम को चीता कैंप में विस्थापित कर दिया गया।

2009 में हुई पूछताछ में शेख ने बताया, ‘1992 में बाबरी मस्जिद कांड से पहले मेरा झुकाव वामपंथ की तरफ था। उससे भी पहले मैं राष्ट्रवादी था, क्योंकि मुंबई के जिस इलाके में मैं रहता था, वह डिफेंस सर्विस एरिया था। बाबरी मस्जिद गिराए जाने और दंगों के बाद मेरी मानसिकता बदल गई और मैं धर्म की ओर झुक गया। परेशान होने की वजह से मैंने सिमी जॉइन कर ली।’ शेख के मुताबिक वह 1996 से 1999 तक सिमी में था, जिसे 2001 में पहली बार प्रतिबंधित किया गया था। वह इस संगठन से इसलिए प्रभावित हुआ, क्योंकि वह खुद ‘बेहद आक्रामक’ था।

शेख बताता है, ‘घर और घर से बाहर मेरे झगड़े होते थे, जिससे मेरे माता-पिता परेशान होते थे। मुझे लगा कि मुझे अच्छे लोगों की संगत में रहना चाहिए। सिमी में रहने के दौरान बाबरी विध्वंस के बाद मेरे अंदर का दर्द बढ़ गया। मैंने सिमी में कुछ लोगों को देखा, जिन्हें देखकर मुझे लगा कि वो अच्छे लोग हैं- शफीक, सलीम। ये दोनों चीता कैंप से थे। मैंने पाया कि वे धार्मिक, पढ़े-लिखे हैं और नौकरी करते हैं। मैं भी जमात में शामिल हो सकता था, लेकिन वो पूरे ‘मुल्ला’ बन चुके थे। उन्हें दुनिया की कोई चिंता नहीं थी।’

 

सादिक के मुताबिक, उसने सिमी इसलिए जॉइन की थी ताकि वह धार्मिक बना रहे और बेहतर बन जाए। हाई स्कूल में फेल होने के बाद उसने डोंगरी के एक इंस्टिट्यूट से रेफ्रिजरेशन, एयर कंडिशनिंग का एक कोर्स किया था और 2000 में उसे गोदरेज में रेफ्रिजरेशन तकनीशियन का काम मिल गया था। 2001 में गोदरेज प्लांट के मोहाली में शिफ्ट होने के बाद सादिक बेरोजगार हो गया। उन दिनों उसके परिवार से मिलने हैदराबाद से कुछ रिश्तेदार आए, जिनमें मौलवी का बेटा मुजाहिद सलीम आजमी भी था। दोनों ने साथ बैठकर ‘भारत में मुस्लिमों के उत्पीड़न’ पर गुस्सा बांटा और सोचा कि जिहाद ही इससे निपटने का तरीका है।

माना जाता है कि मुजाहिद सलीम ने शेख को आसिफ रजा खान से मिलवाया था। आसिफ उन दिनों संगठन खड़ा करने की कोशिश कर रहा था जो बाद के वर्षों में इंडियन मुजाहिदीन बना। सादिक ने पुलिस को बताया कि फरवरी, 2001 में वह हथियारों और फर्जी यात्रा दस्तावेजों के साथ ढाका से कराची आया। उसके मुताबिक उसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में लश्कर-ए-तैयबा के कैंप में ट्रेनिंग दी गई। साथ ही, बहवालपुर के कैंप में कुछ अडवांस कोर्स भी कराए गए। सादिक के बयान के मुताबिक 2002 में वह अपनी पहली आतंकी कार्रवाई- कोलकाता में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले में शामिल हुआ। यह हमला पुलिस के साथ मुठभेड़ में आसिफ रजा खान की मौत का बदला लेने के लिए किया गया था।

इसी साल के बाद में आसिफ के भाई आमिर रजा खान ने कथित तौर पर सादिक को दुबई में नौकरी का प्रस्ताव दिया। 2004 में वह वापस भारत आने के बाद उसने संगठन खड़ा करने पर काम शुरू किया, जो इंडियन मुजाहिदीन बना। सितंबर, 2004 में इस संगठन ने कथित तौर पर वाराणसी में धमाके करते हुए अपना ‘अभियान’ शुरू किया। इसके बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस और दिल्ली में सिलसिलेवार बम धमाके जैसे हमले किए गए।

सादिक के गवाह वाले विडियो टेप के मुताबिक मुंबई हमले के बाद से उसका दिल बदल गया। इसके बाद उसने आतंकी नेटवर्क भी छोड़ दिया। उसे मुंबई हमले के लगभग दो साल बाद 2008 में मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया था।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *