Menu Close

‘बांगलादेश मायनॉरिटी वॉच’के प्रतिनिधिमंडलकी भारतके राष्ट्रपतिसे भेंट

वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६

राष्ट्रपतिको बांगलादेशके अल्पसंख्यक हिंदुओंपर होनेवाले अत्याचारोंकी जानकारी दी !


नई देहली : ‘बांगलादेश मायनॉरिटी वॉच’ के संस्थापक अध्यक्ष अधिवक्ता रवींद्र घोष एवं बांगलादेशके कुछ प्रतिनिधियोंके प्रतिनिधिमंडलने २१ अप्रैलको भारतके राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जीसे राष्ट्रपति भवनमें भेंट की । इस भेंटमें बांगलादेशके अल्पसंख्यक हिंदुओंपर होनेवाले अत्याचारोंके विषयमें उन्होंने राष्ट्रपतिको जानकारी दी एवं उनकी ओरसे कुछ मांगे प्रस्तुत की ।

१. तत्पुर्व हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंने अधिवक्ता रवींद्र घोष एवं प्रतिनिधिमंडलसे भेंट की । उनसे हिंदुत्व एवं बांगलादेशी हिंदुओंपर होनेवाले अन्यायके संदर्भमें विविध सूत्रोंपर विचार विमर्श किया ।

२. इस अवसरपर अधिवक्ता रवींद्र घोषने रामनाथीमें (गोवा) होनेवाले तृतीय अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशनमें अवश्य रूपसे उपस्थित रहनेका आश्वासन दिया तथा समितिद्वारा किए जानेवाले कार्यके विषयमें वहांपर उपस्थित विदेशी हिंदु बंधुओंको जानकारी दी ।

३. अधिवक्ता घोषने समितिके कार्यकी प्रशंसा की तथा समितिके प्रेरणास्थान प.पू.डॉ. आठवलेजीको श्रद्धापूर्वक प्रणाम कहा ।

४. इस अवसरपर सभी उपस्थित हिंदु बंधुओंको मासिक ‘सनातन प्रभात’ एवं समितिकी जानकारीके संदर्भमें पत्रक दिए गए ।

५. अधिवक्ता रवींद्र घोषद्वारा किए जानेवाले कार्यको समितिने शुभकामनाएं दी है । इस अवसरपर समितिके सर्वश्री संजीव कुमार, दैवेश रेडकर एवं गजानन केसकर उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *