Menu Close

बुद्धका टॅटू शरीरपर गोदानेवाली विदेशी महिलाको श्रीलंका अपने देश भेजेंगी

वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६

हिंदुओंके देवी-देवताओंका अपमान होते समय क्या भारतीय श्रीलंकासे धर्मप्रेम सिखेंगे ?


कोलंबो : हाथपर भगवान बुध्दका टॅटू गोंदानेवाली ३५ वर्षीय ब्रिटिश महिलाको बौध्द राष्ट्र श्रीलंका सरकार पुनः ब्रिटन भेजेंगी । उसपर बौध्द धर्मका अवमान करनेका आरोप लगाया गया है । 

यह महिला मुंबईसे विमानसे निकलकर कोलंबो अंतरराष्ट्रीय विमानतलपर उतरनेपर वहांके अधिकारियोंने उसे नियंत्रणमें लिया । 

पिछले वर्ष भी एक ब्रिटिश नागरिकको इसी प्रकारके टॅटूके कारण वापस भेजा गया था । उसीप्रकार २०१२ में बौध्द मूर्तिके समक्ष आपत्तिजनक कृत्य करनेके संदर्भमें फ्रान्सके तीन नागरिकोंको कारागृहमें बंदी बनाया गया था ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *