Menu Close

बॉलीवुड सितारों को एक साथ मारना चाहता था इंडियन मुजाहिद्दीन

वैशाख कृष्ण पक्ष १२, कलियुग वर्ष ५११६


नई दिल्ली : आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के सरगना यासिन भटकल की पिछले साल हुई गिरफ्तारी के बाद से कथित तौर पर इस संगठन को चला रहे तहसीन अख्तर उर्फ मोनू ने पूछताछ में एक सनसनीखेज खुलासा किया है। अख्तर ने बताया कि आईएम ने बॉलीवुड के सितारों पर एक फिदायीन हमला करके उन्हें एक साथ मार डालने का प्लान बनाया था। आतंकवादी संगठन ने यह योजना २०११ में बनाई थी।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, तहसीन का कहना है कि बॉलीवुड सितारे नग्नता और दूसरी चीजें दिखाकर युवाओं को भ्रष्ट कर रहे हैं इसी वजह से उन्होंने इस हमले की योजना बनाई थी। वो एक ही झटके में बॉलीवुड के बहुत सारे सितारों को निपटाकर फिल्म इंडस्ट्री को हिलाना चाहते थे। इसलिए इनकी योजना ऐसी जगह हमला करने की थी, जहां बहुत सारे सितारे एक साथ मौजूद हों।

बॉलीवुड के सितारों को अंडरव‌र्ल्ड से फिरौती के लिए जान से मारने की धमकियां कई बार मिलती रही हैं, लेकिन तहसीन अख्तर के इस खुलासे ने जाहिर तौर पर जांच एजेंसियों को भी सकते में डाल दिया है। तहसीन को इस साल २४ मार्च को भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था।

स्त्रोत : दैनिक  जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *