Menu Close

जर्मनी ने भारत को वापस की दसवीं सदी की मां दुर्गा की मूर्ति

Durga_murti

नई दिल्ली : जर्मन चांसलर डॉ. एंजेला मार्केल तीन दिनों के भारत दौरे पर हैं। इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दसवीं सदी की मां दुर्गा की प्रतिमा लौटाने के लिए जर्मनी और मार्केल का आभार व्यक्त किया है। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात के बाद ज्वाइंट प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मोदी ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर के मंदिर की दुर्गा प्रतिमा लौटाने के लिए जर्मनी और डॉ. मार्केल का अाभार । यह प्रतिमा मां दुर्गा के महिषासुर मर्दनी अवतार की है।”

ट्विटर पर शेयर की फोटो

प्रधानमंत्री ने जिस मूर्ति का अपने वक्तव्य में जिक्र किया, उसकी एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर भी की। मार्केल ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि, उन्हें पता है कि भारत में इसकी कद्र है, इसिलए जर्मनी ने यह कदम उठाया।

स्त्रोत : भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *