शत्रूराष्ट्र पाकिस्तान के कलाकारों का कार्यक्रम निरस्त करनेवाले शिवसेना का अभिनन्दन ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
मुंबई – पाकिस्तान के गजल गायक उस्ताद गुलाम अली के मुंबई और पुणे मे होने वाले प्रस्तावित संगीत कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। शिवसेना ने इस कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी दी थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया। कार्यक्रम के आयोजकों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कार्यक्रम रद्द किया गया।
इससे पहले, शिवसेना की फिल्म शाखा, चित्रपट सेना के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने कहा, हमने माटुंगा के षणमुखानंद प्रेक्षागृह के अधिकारियों से मुलाकात की और नौ अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द करने के लिए कहा था। यह हमारे विरोध की शैली है।
आदेश बांदेकर ने कहा कि इसके अलावा पार्टी दिवंगत गायक जगजीत सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप 10 अक्टूबर को पुणे में प्रस्तावित इसी तरह के संगीत कार्यक्रम का भी विरोध करेगी और उसे रोकेगी। दिलचस्प है कि दोनों संगीत कार्यक्रम पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में चर्चा के विषय बने हुए हैं।
स्त्रोत : पत्रिका