वैशाख शुक्लपक्ष ६, कलियुग वर्ष ५११६
नवापारा (छत्तीसगड) : यहांके गायत्री मंदिरके सभागृहमें २० अप्रैलको हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदेद्वारा ‘राष्ट्र एवं धर्मकी वर्तमान स्थिति’ इस विषयपर मार्गदर्शनका कार्यक्रम संपन्न हुआ । गायत्री परिवारके श्री. आनंद श्रीवास्तवने इस कार्यक्रमका आयोजन किया था ।
क्षणिकाएं
१. माईककी व्यवस्था न होते हुए भी सभी नागरिक श्री. रमेश शिंदेका मार्गदर्शन शांतिसे श्रवण कर रहे थे ।
२. गायत्री परिवारके श्री. आनंद श्रीवास्तवकी पत्नी एवं अन्य दो साधिकाओंने प्रार्थनारूपी भजन करनेके पश्चात मार्गदर्शन कार्यक्रमका आरंभ किया गया ।
३. इस मार्गदर्शनके कार्यक्रममें अनेक युवक तथा बजरंग दलके कार्यकर्ताओंकी उपस्थिति भी मिली ।
४. श्री. रमेश शिंदेने प्रोजेक्टरद्वारा दी गई जानकारी एवं दर्शाई गई दृश्य-श्राव्य चक्रिका (वीडिओ) सभीने ध्यानसे देखी । कुछ जिज्ञासुओंने प्रसार हेतु चक्रिकाकी मांग की ।
५. सभागृहमें लगाए गए सनातन-निर्मित ग्रंथ एवं सात्त्विक उत्पादकी प्रदर्शनीको जिज्ञासुओंद्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला ।
६. स्थानीय गायत्री मंदिर समिति एवं एक अन्य जिज्ञासू मासिक ‘सनातन प्रभात’के वर्गणीदार हुए ।
७. कार्यक्रमके समाप्त होनेपर राजिमसे आए बजरंग दलके कार्यकर्ता एवं अन्य धर्माभिमानियोंने राजिममें भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करनेकी मांग की ।
८. एक धर्माभिमानी श्री. जेवनानीने सनातनके सात्त्विक उत्पाद अपने दुकानमें रखनेकी इच्छा प्रदर्शित की ।
९. कार्यक्रमके आयोजक श्री. आनंद श्रीवास्तवने कार्यक्रमके अंतमें कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल आरंभ है । इसके आगे भी ऐसे कार्यक्रमोंका आयोजन होना चाहिए ।
१०. एक धर्माभिमानीने कहा कि यह सब सुनकर कृत्यके स्तरपर प्रयास होने चाहिए ।
११. अनुमान है कि इस कार्यक्रमको ६० हिंदुनिष्ठ एवं धर्माभिमानी उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात