वैशाख शुक्ल पक्ष २, कलियुग वर्ष ५११६
|
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय के साउथ ब्लॉक स्थित एक कक्ष में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से मामूली आग लग गई। आग से जानमाल का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
पीएम कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि यह आग कंप्यूटर को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए यूपीएस में शॉर्ट सर्किट होने से लगी। शॉर्ट सर्किट होते ही धुंआ उठने लगा जिससे वहां लगे स्मोक डिटेक्टर सक्रिय हो गए और आग लगने की चेतावनी के सायरन बजने लगे।
इसके तुरंत बाद अग्निशमन सेवा सक्रिय हो गई और उन्होंने तत्काल स्थिति पर काबू पा लिया। सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही कोई क्षति हुई।
स्त्रोत : IBN Khabar