Menu Close

उज्जैन के महाकालेश्वर से अन्य ११ ज्योतिर्लिंगोंके अंतरों में है चमत्कारिक साम्य !

हिन्दुओं, विश्व में हिन्दू धर्म एवं संस्कृति सर्वश्रेष्ठ एवं विशेषता पूर्ण क्यों है, यह जान लें एवं हिन्दू संस्कृति के अभिमान को संजोएं !

उज्जैन : यहां का महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग देवस्थान विश्व में प्रसिद्ध है। यहां वर्ष २०१६ में महाकुंभ सिंहस्थ का आयोजन होगा। इस महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ इस देश में अन्य ११ ज्योतिर्लिंग हैं।

यदि उज्जैन के महाकालेश्वर से इन सभी ज्योतिर्लिंगोंसे एक दुसरे के अंतर की दूरीपर ध्यान केंद्रित किया, तो उन की दूरी में एक चमत्कारिक साम्य पाया जाता है। यह अंतर एक अंकी होने की बात ध्यान में आई है। आज कि स्थिती में नये मार्ग एवं उपमार्ग (बायपास) बनने के कारण उस में अंशत: फर्क पड़ गया है।

उज्जैन के महाकालेश्वर से प्रसिद्ध सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का अंतर पुराने मार्ग के अनुसार ७७७ किलोमीटर है। उसी प्रकार उज्जैन से ओंकारेश्वर १११ किलोमीटर, भीमाशंकर ६६६ किलोमीटर, काशी विश्वनाथ ९९९ किलोमीटर, मल्लिकार्जुन १००० किलोमीटर, केदारनाथ ८८८ किलोमीटर, त्र्यंबकेश्वर ५५५ किलोमीटर, बैजनाथ १००० किलोमीटर, रामेश्वरम २००० किलोमीटर, औंधा नागनाथ (हिंगोली, महाराष्ट्र) ५५५ किलोमीटर एवं घृष्णेश्वर ५५५ किलोमीटर है !

वर्तमान परिस्थिति में नये मार्ग एवं नगरोंके उपमार्ग के (बायपास के) कारण ज्योतिर्लिंगोंके अंतर में अंशत: फर्क पड़ गया है। इस के अनुसार आज उज्जैन से मल्लिकार्जुन १०९० किलोमीटर, केदारनाथ ९०२ किलोमीटर, त्र्यंबकेश्वर ५०३ किलोमीटर, औंधा नागनाथ ५३३ किलोमीटर, रामेश्वरम २०९१, घृष्णेश्वर ५२४ एवं ओंकारेश्वर ११३ किलोमीटर अंतर पर हैं।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *