Menu Close

ठाणे जनपदमें हिंदु जनजागृति समितिके ‘वैलंटाईन डे’ विरोधी अभियानको उत्स्फूर्त प्रतिसाद


विद्यार्थियोंका प्रबोधन करते समय समितिके कार्यकर्ता (छायाचित्रमें)

१४ फरवरीको ‘वैलंटाईन डे’ है । इसे ‘प्रेमदिन’के नामपर पश्चिमी संस्कृतिसे प्रभावित होकर युवक-युवती विकृत वर्तन करते हुए दिखाई देते हैं, जिससे अनेक अनुचित घटनाएं भी होती हैं । देशकी अगली पीढी इस प्रकार अयोग्य मार्गपर जा रही है । अतः उसे समय रहते ही जागृत करनेके लिए हिंदु ज-नजागृति समितिद्वारा ‘वैलेंटाईन डे’ विरोधी अभियान चलाया गया । ठाणे जनपदमें विद्यालय, महाविद्यालय और निजी ट्यूशनवर्गमें इस अभियानको विद्यार्थी एवं अध्यापककी ओरसे उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला ।

ठाणेके कोलशेत केंद्रमें हिंदु जनजागृति समितिकी कार्यकर्ता श्रीमती मीना चौबल एवं कु. मनीषा मालंडकरने ‘प्रबोधन ट्युटोरियल’ निजी ट्यूशनवर्गमें ‘वैलेंटाइन डे’ के विरोधमें प्र-वचन लिया, जिसमें पश्चिमी संस्कृतिका बढता हुआ अंधानु-करण एवं प्रेमके नामपर युवा पीढी अनैतिकताकी खाईमें कैसे गिरती जा रही है, इसका विद्यार्थियोंको भान कराया । इस अ-वसरपर उन्होंने विद्यार्थियोंको युवा क्रांतिकारियोंके बलिदानका स्मरण भी करवाया । महाविद्यालयमें ‘वैलेंटाइन डे’के नामपर होनेवाली अनुचित घटनाएं एवं कुसंस्कार रोकनेके लिए हिंदु जनजागृति समितिद्वारा पार्श्वनाथ इंजीनिअरिंग महाविद्यालय, वि.म.ह.प. शहा फार्मसी विद्यालय तथा कासारवडवलीके पुलिस निरीक्षक रविकांत मालेकरको निवेदन दिया गया । उन्होंने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए महाविद्यालयमें यह निवेदन सूचना फलकपर लगाया ।

मनीषा महाविद्यालयमें ‘वैलेंटाईन डे’के विरोधमें प्रबोधन करने हेतु समितिकी श्रीमती उल्का प्रभुदेसाई, श्री. के.के. घैसास एवं श्री. तुषार आचार्य गए थे । वहां १४ प्राध्यापकोंद्वारा एकसाथ यह कहकर आश्वासन दिया कि वैलेंटाईन डे’ के विरोधमें आपका यह उपक्रम अत्यधिक प्रशंसनीय है । हम भी इस संदर्भ में बच्चोंका प्रबोधन कर उपक्रममें सहयोग देंगे । कनिष्ठमहाविद्यालय एवं उच्च महाविद्यालयमें पत्रकोंका वितरण करने हेतु प्रधान लिपिक श्रीमती अर्चना उतेकरने अनुमति दी एवं सभी प्रकारसे सहयोग भी दिया । उन्होंने अगले संपर्कके लिए अपना भ्रमणभाष क्रमांक भी दिया । जागमाता, ठाणेमें हिंदु जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंद्वारा ठाणा कॉलेज, एन्.के.टी. कॉलेजमें ‘वैलेंटाईन डे’ के संदर्भमें विद्याथिर्योंका प्रबोधन किया गया । ठाणा कॉलेजमें श्रीमती सुप्रिया गायकवाड एवं कु. नेहा घाणेकरने पत्रकोंका वितरण कर २०० बच्चोंका इस संदर्भमें प्रबोधन किया । बच्चोंने भी अच्छा प्रतिसाद दिया । एन्.के.टी. कॉलेजके प्राचार्य डॉ. पी.एम्. कारखेलेको इस संदर्भमें निवेदन देनेपर उन्होंने ‘वैलेंटाईन डे’ के संदर्भमें प्रबोधन करनेवाला पत्रक सूचना फलकपर लगाया एवं कहा कि अगले वर्ष आप दो दिन पूर्व आकर प्रबोधन करें ।’ 

वर्तकनगर ठाणेमें समितिके कार्यकर्ताओंद्वारा ठाकुर कॉलेजकी प्राचार्र्या श्रीमती छाया बसाणे, माध्यमिक विभागकी श्रीमती सीता वैâलास तथा ब्राह्मण विद्यालय, थिराणी शाला, महानगर-पालिका शाला क्र. ४४, श्री बाल विद्यामंदिर, राव क्लास, ज्ञा-नसागर क्लास, मांजरेकर क्लास, सहस्रबुद्धे क्लास, सक्सेस क्लासमें पत्रक वितरित कर विद्यार्थियोंका प्रबोधन किया । 

शिवाई विद्यालयमें निवेदन देनेपर वहांकी प्रधान अध्यापिका श्रीमती रचना वेखंडेने कहा, ‘‘आपका यह उपक्रम अत्यधिक अच्छा है । उपक्रम चलानेके लिए हम आपको सहयोग देंगे । दृश्य-श्रव्य चक्रिका भी आप यहां दिखा सकते हो ।’  वर्तकनगर एवं श्रीनगर पुलिस ठाणेमें निवेदन दिया गया । ये सभी उपक्रम चलानेके लिए हिंदु जनजागृति समितिकी कार्यकर्ता श्रीमती अनघा सातोसे, श्रीमती राजश्री पाठक एवं श्रीमती सीमा नाईक उपस्थित थीं ।

अभिमत

एन्.के.टी. कॉलेजके मुख्याध्यापक : ‘बच्चोंको बतानेके लिए हम ही कम पडते हैं । लडकियां बिना बांहके एवं तंगवस्त्र तथा स्त्रियां आधे वस्त्र न धारण करें, यह अभिभावकोंद्वारा अपने बच्चोंको समझाया जाना चाहिए । इसके विपरीत अभिभावक ही बच्चोंको पैसे देते हैं, इसलिए वे कुमार्गपर  चल पडते हैं । वर्तमानमें लडकियोंका स्वयं अपनेपर ही नियंत्रण नहीं रह गया है । अगले वर्ष ,दो दिन पूर्व ही प्रत्येक वर्गमें आकर प्रबोधन करें । कहीं तो जनजागृति होनी चाहिए । ‘आप अथवा मैं’ ही नहीं, अपितु सभीको यह जागृतिका कार्य करना चाहिए ।’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *