Menu Close

एर्नाकुलम (केरल) : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा हिन्दू धर्मपर होनेवाले आक्रमण के विषय में मार्गदर्शन

वायपिन, एर्नाकुलम में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा मार्गदर्शन

hjs-logo

एर्नाकुलम (केरल) : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पूरे देश में हिन्दू धर्मपर होनेवाले आक्रमण के विषय में केरल राज्य के वायपिन तथा एर्नाकुलम के स्थानीय हिन्दुओंको मार्गदर्शन किया गया।

हिन्दू जनजागृति समिति की कार्यकर्ती कु. प्रणीता सुखटणकर ने उपस्थित हिन्दुओंको इस ज्वलंत विषय पर मार्गदर्शन किया।

इस अवसरपर भारी संख्या में स्थानीय हिन्दू उपस्थित थे।

धर्माभिमान के अभाव से हिन्दुओंकी दयनीय अवस्था हो गई है । यदि हिन्दुओंने हिन्दू धर्म का महत्त्व जान कर धर्माचरण किया, तो ही हिन्दुओंकी रक्षा होगी। युवा पीढी को हमें हिन्दू धर्म की शिक्षा देनी चाहिए।

मार्गदर्शन के अंत में सभी ने सामूहिक नामस्मरण किया।

क्षणिकाएं

१. आयोजकोंने ‘मंदिर में दर्शन कैसे लें’ एवं ‘आचारधर्म’ के विषय में धर्मशिक्षा देनेवाले फलक स्वयं लगाए।

२. मार्गदर्शन में उपस्थित एक हिन्दू ने कहा कि, बच्चोंके लिए हम आपका मार्गदर्शन आयोजित करेंगे।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *