वैशाख शुक्ल पक्ष ५, कलियुग वर्ष ५११६
|
नरेंद्र मोदी को बताया देश के लिए घातक
हरिद्वार के रुड़की में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज (शुक्रवार) लीथो प्रेस ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
बसपा सुप्रीमो ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बने तो पूरे देश में गुजरात जैसे सांप्रदायिक दंगे होंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सांप्रदायिक व्यक्ति हैं और ऐसा व्यक्ति देश के लिए खतरनाक है।
मायावती ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने मुख्यमंत्री काल में एक प्रदेश नहीं संभाल सका वह देश क्या संभालेगा।
मुसलमान बंटे तो जीत जाएगी बीजेपी
मायावती ने रुड़की क्षेत्र में मुसलमान मतदाताओं से एकजुट होकर वोट देने को कहा। कहा कि जरूरत है कि मुसलमान वोट कहीं विभाजित न हो। बसपा को मुसलमानों की एकमात्र हितैषी पार्टी बताया।
मायावती ने कहा कि इस समय जरूरत है कि मुसलमान समुदाय अपना वोट बिखरने न दें। अगर मुसलमान वोट अलग-अलग जगह पड़े तो इसका फायदा बीजेपी को होगा और बीजेपी जीतेगी।
उन्होंने कहा कि हमें किसी भी तरह सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता में आने से रोकना है। कहा कि भाजपा नरेंद्र मोदी के बहाने देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कर रही है।
स्त्रोत : अमर उजाला