Menu Close

असम में हिंसा जारी, सेना का फ्लैग मार्च, ३२ की मृत्यू

वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११६


असम में बोडो आतंकियों का खूनी खेल बदस्तूर जारी है। असम के बक्सा जिले में नौ और शव बरामद हुए। इस तरह हमले में मरने वालों की संख्या ३२ तक पहुंच गई है। कोकराझार के हमले के पीछे बोडो उग्रवादियों का हाथ बताया जा रहा है। फिलहाल प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए बक्सा जिले के सलवारी सबडिवीजन और मुशालपुर और तमुलपुर सबडिवीजन में कल शाम कर्फ्यू लगा दिया था। वहीं राज्य सरकार ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए सेना से भी मदद मांगी है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बल फ्लैग मार्च कर रहे हैं। असर के बक्सा और कोकराझार जिले में सेना को तैनात कर दिया गया है और कर्फ्यू लगा दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक एनडीएफबी के आतंकियों ने इसे अंजाम दिया है। इससे पहले गुरुवार को असम के कोकराझार और बक्सा जिले में आतंकियों ने २४ घंटे के अंदर २३ लोगों की हत्या कर दी मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

स्त्रोत : नितीसेन्ट्रल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *