Menu Close

ब्रिटेन के गुरूद्वारे में लूट, हजारों पाउंड का नुकसान

लंदन – ब्रिटेन के क्राउले शहर में स्थित एक गुरूद्वारे से लुटेरों ने २५०० पाउंड से अधिक कीमत के स्वर्ण निर्मित धार्मिक अनुष्ठानों में इस्तेमाल होने वाली कलाकृतियां चुरा ली और गुरूद्वारे को हजारों पाउंड की क्षति पहुंचाई है।

ससेक्स पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, पुलिस क्राउले के स्पेंसर्स रोड पर स्थित एक गुरूद्वारे में हुई लूट की घटना की जांच कर रही है। यह घटना २५ सिंतबर की रात ७.१५ से लेकर २६ सितंबर तड़के ३.३० बजे के बीच हुई।

प्रवक्ता ने कहा, गुरूद्वारे का एक बाहरी दरवाजा और अंदर के कई दरवाजों को जबरन खोला गया था और एक तिजोरी और आलमारियां तोड़ी गई थीं। कुल २५०० पाउंड मूल्य की सोने की कलाकृतियां और नकदी चोरी हुई थी।

तिजोरी को तोड़ने के लिए लुटेरों ने हाइड्रोलिक उपकरणों का इस्तेमाल किया था। स्वर्ण कलाकृतियां तिजोरी में ही रखी हुई थीं। क्राउले स्थित चैरिटी श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्वारे के सचिव मोहिंदर गलोवालिया ने कहा, (कलाकृतियों को वापस खरीदने और गुरूद्वारे को हुई क्षति का मरम्मत कराने में) हमें हजारों पाउंड खर्चने पड़ेंगे।

पुलिस ने गुरूद्वारे में हुई लूट के बारे में जानकारी देने के लिए जनता से अपील की है।

स्त्रोत : पत्रिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *