Menu Close

एक-एक राज्य जीतकर लगाएंगे गोहत्या पर प्रतिबन्ध : श्री. अमित शाह

दादरी के बिसहेड़ा गांव में गोमांस की अफवाहपर पीट-पीटकर एक व्यक्ती की हत्या के मामले ने बिहार में चुनाव का मुद्दा ही बदल दिया। महागठबंधन की ओर से आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने भाजपा पर हमला किया तो पार्टी ने बिना किसी देरी के इसे गोरक्षक बनाम गोभक्षक का चुनावी मुद्दा बना दिया।

गोहत्या को रोकने के लिए कठोर कानून की बहस शुरू हो चुकी है। भाजपा के साक्षी महाराज, योगी आदित्यनाथ जैसे कई सांसद मुखर होकर इसे हिंदुओंकी भावना से जोड़ चुके हैं।

गोहत्यापर लगाया प्रतिबंध

श्री. शाह से पूछा गया कि क्या भाजपा गोहत्यापर पाबंदी के लिए किसी राष्ट्रीय कानून के मसौदेपर विचार कर रही है। इसपर उन्होंने कहा कि जहां-जहां भाजपा की राज्य सरकारें हैं, वहां गोहत्या पर प्रतिबंध तो लगाया ही है। मुझे लगता है कि धीरे-धीरे एक-एक राज्य जीत ही रहे हैं तो खुद ही सब जगह हो जाएगा। अब बिहार जीतेंगे तो वहां भी गोहत्या के खिलाफ कानून हो जाएगा।

स्त्रोत : आज तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *