वैशाख शुक्लपक्ष ७, कलियुग वर्ष ५११६
|
पलवल (हरियाणा) : देश भर के सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुविधा के लिए मिड डे मील अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इसमें समय समय पर कई तरह की शिकायतें सुनने और पढ़ने को मिलती रहती है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं हरियाणा के पलवल जिले में।
हरियाणा में पलवल के एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के खाने में छिपकलियां मिली हैं। जिसके कारण खाना जहरीला हो गया और सैंकड़ों छात्राओं की जान पर बन आई। इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के बीमार होने से हर तरफ हड़कंप मच गया।
खबरों के अनुसार, पलवल के गांव अलावलपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय में करीब एक हजार छात्राएं पढ़ती हैं। शुक्रवार को जब स्कूल में मिड डे मील परोसा गया तो उसे खाते ही अचानक छात्राओं की हालत खराब होने लगी। एक के बाद कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई जिससे बच्चों में हड़कंप मच गया।
जब खाने की जांच की गई तो चावल से भरे टब में मरी हुई दो छिपकलियां पाईं गईं। छिपकलियों के जहर से खाना जहरीला हो गया था जिसे खाने से बच्चियों की हालत हालत खराब हुई। इसके बाद खाना देना बंद कर उसे वापस करवा दिया गया लेकिन तब तक काफी बच्चे इस खाने को खाने से बीमार हो चुके थे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन दर्जन छात्राओं को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक अागामी घटनाक्रम तथा पुलिस जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा थी।
स्त्रोत: पंजाब केसरी