वैशाख शुक्ल पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११६
हिंदुओंको भी धर्मसंस्कार उत्पन्न होने हेतु कुछ पीढियोंको शिक्षा देनी पडेंगी ! – प. पू. डॉ. आठवले
|
१. स्वधर्मके विषयमें अज्ञान !
अ. अधिकांश हिंदुओंके लिए ‘धर्म’ विषयपर पांच मिनट भी बोलना असंभव होता है ।
आ. अधिकांश हिंदुओंको धर्म क्या है ?, यह ज्ञात न रहनेके कारण उनकी स्थिति आगे दिए नुसार हो गई है ।
१. धर्माभिमान न रहना
२. धर्माचरण न करनेके कारण ईश्वरका आशीर्वाद न रहना
इ. उपाय : धर्मविषयक अज्ञान दूर करने हेतु हिंदुओंको धर्मशिक्षा ग्रहण करना आवश्यक है ।
२. धर्मशिक्षाका अभाव
आज भारतमें धर्मशिक्षाकी स्थिति भी विदारक है ।
अ. ब्राह्मणद्वेषके कारण परंपरागत धर्मशिक्षा समाप्त हो गई है ।
आ. धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था एवं सर्वधर्मसमभावके अतिरेकी प्रचारके कारण विद्यालयमें हिंदुओंको धर्मशिक्षा देनेके लिए प्रतिबंधित किया गया है ।
इ. उपाय : मुसलमानोंको पिछले १४०० वर्षोंसे कट्टर धर्मशिक्षा मिल रही है । हिंदुओंको भी धर्मसंस्कार उत्पन्न होने हेतु कुछ पीढियोंको शिक्षा देनी पडेंगी ।
३. धर्माधिष्ठित राजनीतिक दृष्टिका अभाव !
अ. एक भी राजनीतिक दल हिंदुनिष्ठ नहीं है । इसलिए उनके माध्यमसे ‘हिंदु राष्ट्र’ स्थापित होना असंभव है ।
आ. केवल राममंदिर नहीं, अपितु उसके साथ भारतमें सुराज्य आने हेतु रामराज्य स्थापित करना महत्त्वपूर्ण है, यह भाजपा आदि राजनीतिक पक्षोंके समझमें नहीं आता ।
इ. उपाय : ‘हिंदु राष्ट्र’का प्रसार कर हिंदुओंमें राजनीतिक दृष्टि उत्पन्न करना एवं ‘हिंदु राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु हिंदुओंका संगठन करना ।
४. हिंदुओंमें धर्मजागृति करने हेतु ‘हिंदु राष्ट्र’ स्थापित करनेका प्रसार करें !
अ. धर्मजागृतिका तात्कालिक कार्य एवं ‘हिंदु राष्ट्र’ स्थापित करनेका प्रसार कर हिंदुओंको आकर्षित करनेकी क्षमता !
‘हिंदु राष्ट्र’ स्थापित करनेके संदर्भमें महत्त्व (प्रतिशत) | हिंदुओंको आकर्षित करनेकी क्षमता (प्रतिशत) | |
तात्कालिक ध्येय | १० | ३० |
अंतीम ध्येय – ‘हिंदु राष्ट्र’की स्थापना | ९० | ७० |
कुल मिलाकर | १०० | १०० |
आ. सार्वजनिक धर्मसभा एवं साप्ताहिक धर्मशिक्षावर्ग : सार्वजनिक धर्मसभासे व्यापक मात्रामें जागृति होती है, तब भी अधिकांश रूपसे वह तात्कालिक स्वरूपकी होती है । इसके विपरित धर्मशिक्षावर्गके कारण जागृति होनेमें विलंब लगता है, परंतु आनेवाले स्थायी रूपसे संलग्न होते है ।
५. धर्मकार्य होने हेतु अबतक अनेक लोगोंने प्रयास करनेपर भी विशेष सफलता न मिलनेके कारण समझमें लें !
अ. समय पूरक न रहना : यह सूत्र साधकोंके संदर्भमें लागू होता है ।
आ. ईश्वरका आशीर्वाद न रहना : यह सत्र साधना न करनेवाले लोगोंके संदर्भमें लागू होता है ।
– डॉ. आठवले (३.५.२०१४)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात