हिंदुओ, ध्यान रखो इसके विरोध में भारत का कोई राजनीतिक दल, संगठन, तथा हिन्दुत्ववादी संगठन कुछ नहीं कहता । हिंदुओ, देश-विदेश के अपने धर्मबंधुआें पर हो रहे अन्याय के विरोध में संगठित हो ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
पेशावर : पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में लागू किए गए ‘सूचना के अधिकार अधिनियम’ से खुद को बाहर रखे जाने का विरोध किया है। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि अल्पसंख्यकों को सूचना प्राप्त करने की कथित तौर पर अनुमति नहीं दी गई है।
अल्पसंख्यक हिन्दू समूह के नेताओं ने आरोप लगाया कि, खैबर की सरकार उन्हें उनका अधिकार नहीं दे रही है और उनके प्रति ‘भेदभावपूर्ण रवैया’ अपनाया जा रहा है। एपीएचआरएम अध्यक्ष हारन सराब दियाल ने कहा कि, सूचना प्राप्त करने से रोकना अल्पसंख्यकों को और उनके नागरिक तथा राजनीतिक अधिकारों को कमजोर करेगा। प्रदर्शन के दौरान इस कानून के तहत अल्पसंख्यकों को सही सूचना उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स