Menu Close

हिंदु जनजागृति समितिके वेबसाईटपर प्रतिबंध ?

वैशाख शुक्लपक्ष ८, कलियुग वर्ष ५११६

मुंबई : ऐसा लगता है कि हिंदु जनजागृति समितिके वेबसाईटपर पुन: एकबार कांग्रेसी राजनेताआेंद्वारा प्रतिबंध लगाया गया है । एक निजी दूरसंचार आस्थापनकी इंटरनेट सुविधाद्वारा हिंदु जनजागृति समितिका वेबसाईट ५ मईकी सायंसे दिखना अचानक बंद हो गया । इस संदर्भमें आस्थापनके सूत्रोंसे पूछताछ करनेपर यह पता चला कि केंद्रशासनने परिपत्रक जारी कर देशके ७९ वेबसाईटोंपर प्रतिबंध लगाया है । यह परिपत्रक इस आस्थापनको भी दिया गया था, जिससे आस्थापनने अपनी इंटरनेट सुविधाद्वारा यह वेबसाईट ब्लॉक कर दिया । इस विषयमें केंद्रशासनद्वारा समितिको कोई भी अधिकृत जानकारी नहीं दी गई । अन्य आस्थापनोंकी इंटरनेट सुविधासे समितिका वेबसाईट अभी भी दिखाई दे रहा है । केंद्रशासनद्वारा इससे पूर्व अर्थात दो वर्ष पूर्व असम दंगोंके प्रकरणमें वेबसाईटपर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसे समितिने कानूनी लडाई कर  हटवाया था ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *