Menu Close

हिंदू महासभा की अध्यक्ष एवं प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ हिमानी सावरकर का पुणे में निधन

himani_savarkarपुणे – अखिल भारतीय हिंदू महासभा की अध्यक्ष हिमानी सावरकरजी (६८) का लंबी बीमारी के चलते रविवार देर रात पुणे में निधन हो गया था। हिमानी सावरकर कई महिनों से अस्पताल में भर्ती थी। रविवार रात उनकी तबियत अचानक बिगड़ी और उनका निधन हो गया। सोमवार सुबह ११.३० बजे बैकुंठ श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

हिमानीदीदी गोपाल गोड़से की बेटी और स्वातंत्र्यवीर सावरकरजी के बंधु नारायण सावरकर की बहू थीं। इनका जन्म ३१ मार्च १९४७ को पुणे में हुआ था। बचपन से वह हिंदूत्व विचारधारा से जुड़ी रही थीं। कुछ सालों तक उन्होंने आर्किटेक्ट के तौर पर भी काम किया।

इसके अलावा उन्होंने सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में काम किया। संगठन के माध्यम से उन्होंने महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों में हिंदुत्व और वीर सावरकरजी के विचारों का प्रचार और प्रसार का महत्वपूर्ण कार्य किया। साल २०१२ में हिन्दू जनजागृति समितीद्वारा आयोजित अखिल भारतीय हिन्दू अधिवेशन में वे सहभागी हुर्इ थी ।

स्त्रोत : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *