वैशाख शुक्ल पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११६
‘धर्मांध’ हिंदु अधिवेशनसे इतना द्वेष करते हैं !
रामनाथी (गोवा) : तृतीय अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशनसे संबधित समन्वयके लिए [email protected] इस पतेपर संपत्रद्वारा [email protected] इस पतेपर Gaando (गांडू), इस अपशब्दवाला संपत्र भेजा गया है । (इस बातसे हिंदुओंके अधिवेशनके विरोधमें इस प्रकार अपशब्द निकालनेवालोंकी मानसिकता क्या होगी ? इसका पता चलता है । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
संगणक तज्ञोंकी सहायतासे संपत्र भेजनेवालेका पता लगाया गया, तो आगेकी जानकारी प्राप्त हुई ।
संपत्र (इमेल) धारकका नाम : सद्दाम पाशा
तत्पश्चात संपत्र धारकका छायाचित्र था ।
इस संपत्रका IP [192.168.1.101] ([5.108.31.130]) था ।
यह संपत्र सऊदी अरेबियाके दमानसे भ्रमणभाषद्वारा प्रसारित किए जानेकी सूचना प्राप्त हुई है ।
हिंदु राष्ट्रकी स्थापना हेतु हिंदू जनजागृति समिति तथा सनातन संस्था पिछले दो वर्षोंसे अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशनका आयोजन कर रही है । इस वर्ष भी गोवामें २० से २६ जून २०१४ की कालावधिमें तृतीय अखिल भारतीय हिंदु अधिवेशन संपन्न होनेवाला है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात