Menu Close

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ‘पांचजन्य’ में कहा गया, ‘वेद देते हैं गोहत्यारों की हत्या करने का आदेश !’

मैगजीन का कवर पेज। हालांकि, यह वह इश्यू नहीं है, जिसमें आर्टिकल छपा है।

नई दिल्ली:  गोमांस के कारण उत्तरप्रदेश के दादरी में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई । उसके निषेधार्थ पुरस्कार लौटानेवाले लेखकों की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने मुखपत्र ‘पांचजन्य’ में आलोचना की है । ‘इस उत्पात के उस पार’ नामक लेख में हिंदी लेखक तुफैल चतुर्वेदी ने वेदों का संदर्भ दिया है । इसमें कहा गया है कि ‘वेदों में यह आदेश दिया गया है कि गाय को मारने का पाप करनेवाले को मार डालें । हम में से अधिकांश लोगों के लिए गाय की सुरक्षा जीवन-मरण का प्रश्‍न है ।

चतुर्वेदी आगे लिखते हैं, दादरी के अखलाख ने कदाचित कुकर्म से ही गाय की हत्या की होगी । इसलिए उसे उसका प्रायश्‍चित मिला है । इस घटना पर लेखकों ने मौन क्यों रखा ?

इस विषय में चतुर्वेदी ने एक दैनिक समाचारपत्र के प्रतिनिधी को दी गई प्रतिक्रिया में कहा है कि देश के बहुसंख्यकों की भावनाआें का सम्मान न करना हो, तो उसके परिणामों का सामना करने हेतु तैयार रहना ही चाहिए ।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *