Menu Close

उज्जैन में हिन्दू शौर्य जागरण अभियान द्वारा हिन्दुत्वनिष्ठों की बैठक का आयोजन

बैठक को संबोधित करते हुए श्री. सूर्यकांत केळकर, बार्इं ओर से दुसरे पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळे, तथा अन्य हिन्दुुत्वनिष्ठ

उज्जैन (मध्यप्रदेश) – हिन्दू शौर्य जागरण अभियान नामक प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन द्वारा १४ अक्तूबर को उज्जैन के होटल श्रीमाया में बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक को भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री. सूर्यकांत केलकर एवं हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ने संबोधित किया तथा भाजपा गोरक्षा दल के अध्यक्ष श्री. राकेश वनवट, अधिवक्ता विवेक गर्ग, हिन्दू एकता मंच इंदौर के श्री. राजवीर सिंह, श्री. धन्ना, श्री. वीरेंद्र काळे तथा श्री. महेश तिवारी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए ।

इस अवसर पर श्री. केलकर ने बांग्लादेशी मुसलमानों द्वारा भारत में होनेवाली घुसपैठ को प्रतिबंधित करने हेतु भारत रक्षा मंच की ओर से किए गए प्रयासों के विषय में जानकारी दी गई । अब तक सनातन संस्था पर कम्युनिस्ट, धर्मनिरपेक्षतावादी, पुरोगामी, ईसाई एवं मुसलमानों के दलालवाले प्रसारमाध्यम तथा कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा किए गए मिथ्या आरोप एवं उसके विरुद्ध सनातन द्वारा दिए गए वैधानिक लडाई के विषय में जानकारी दी गई । अब विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी का मिथ्या पन उजागर करने से उनकी ऐसी दयनीय अवस्था हो गई है । कार्यक्रम का सूत्रसंचालन हिन्दू शौर्य जागरण अभियान के सचिव श्री. अरविंद जैन ने किया, जब कि अध्यक्ष श्री. कैलाश शर्मा ने आभार व्यक्त किया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *