वैशाख शुक्ल पक्ष १३, कलियुग वर्ष ५११६
|
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि वह जो कहती हैं हमेशा वहीं सही नहीं होता। यह बात भाजपा ने ममता द्वारा नरेंद्र मोदी की तुलना हनुमान से करने कि वह जहां जाते हैं आग लगा देते हैं, ‘अपमान’ है। भाजपा प्रवक्ता प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री गलत हैं, क्योंकि मोदी आग लगाने की मंशा से कहीं नहीं जाते बल्कि वह तो लोगो का उद्धार करने जाते हैं।
अगर ममता ने मोदी की तुलना हनुमानजी से की ही हैं तो वह यह भी तो सोचे कि हनुमान जी को पुंछ को आग पाप की नगरी लंका को जलाने के लिए लगाई थी परंतु उसमें भलाई श्री राम जी की थी।
इसलिए ममता को कटाक्ष करने से पहले ममता को सोच लेना चाहिए था कि मोदी भी लोगों का उद्धार करना चाहते हैं। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकरएक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ममता ने शायद इतिहास नहीं पढ़ा इसलिए वह ऐसी टिप्पणियां कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले इतिहास को पढ़ लें उसे जान ले उसके बाद बोले।
स्त्रोत : पंजाब केसरी